विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी विरानी के शांति निकेतन का 25 साल में हुआ मेकओवर, वीडियो देख फैंस बोले- बैक 2 स्कूल

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का शांति निकेतन, जो अब विरानी हाउस हो चुका है. उसे 25 साल बाद एकता कपूर ने शानदार मेकओवर दे दिया.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी विरानी के शांति निकेतन का 25 साल में हुआ मेकओवर, वीडियो देख फैंस बोले- बैक 2 स्कूल
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दिखा शांति निकेतन की झलक
नई दिल्ली:

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले सीजन में जिसे प्यार से विरानी हाउस कहा जाता था, वो आइकॉनिक शांति निकेतन सेट फिर से चर्चा में है. परंपरा, भावनाओं और पारिवारिक रिश्तों का प्रतीक ये घर सिर्फ एक सेट नहीं था, ये शो की जान था. अब जब 25 साल बाद इस शो का नया सीजन 29 जुलाई से आने वाला है, तो सबकी नजर इस बात पर है कि इस लेजेंडरी हाउस को इस बार कैसे पेश किया जाएगा. लेकिन आपको ज्यादा ना इंतजार करवाते हुए मेकर्स ने विरानी हाउस की इनसाइड झलक लेटेस्ट प्रोमो में दिखा दी है. 

दूसरे प्रोमो में फैंस को नए शांति निकेतन की पहली झलक मिली है और ये वाकई शानदार है. पुराने अहसास को बनाए रखते हुए इस बार डिजाइन में भव्यता और शान नजर आती है. एंट्री पर भव्य लकड़ी की नक्काशी, रंग-बिरंगी कांच की खिड़कियां और क्लासिक झरोखे देखने को मिलते हैं.

वो खुला आंगन, जहां कभी पूरा परिवार साथ बैठता था, अब सॉफ्ट एम्बियंट लाइटिंग और खूबसूरत खंभों से चमक रहा है. तुलसी का पूजा घर भी वापस है, इस बार और भी शांत और दिव्य, जहां दीयों की रोशनी और ताजे गेंदे के फूलों की सजावट है. बा का कोना फिर से उसी अपनापन के साथ दिख रहा है, जहां एंटीक फर्नीचर और पुराने फैमिली फोटोज के साथ पुरानी यादों को संजोकर रखा गया है.

पहले सीजन में शांति निकेतन सिर्फ एक घर नहीं था, वो विरानी परिवार का दिल था और अब, इसके भव्य नए रूप में वो एहसास और भी गहरा हो गया है. प्रोमो में इसकी भव्यता देख फैंस भी अपने पुराने दिनों में लौट गए हैं. एक यूजर ने लिखा, बैक 2 स्कूल जोन. नेक्सट लेवल वाइब. दूसरे यूजर ने लिखा, अच्छे पुराने दिन वापस आ गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com