साल 2002 में आया सीरियल कुमकुम एक प्यारा सा बंधन पॉपुलर सीरियल की लिस्ट में आता है. वहीं अगर इस जोड़ी को फिर साथ देखने का मौका मिले तो फैंस कभी मिस नहीं करते. इसी बीच कुमकुम सीरियल की जोड़ी सुमित और कुमकुम यानी हुसैन कुवरजेरवाला और जूही परमार के रियूनियन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि स्मिता मल्होत्रा के बर्थडे की है. वहीं इस पार्टी में कुमकुम सीरियल के अन्य एक्टर्स को भी शामिल होते हुए देखा गया. इस रियूनियन को देख जहां फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं कुमकुम और सुमित की जोड़ी को बेस्ट कपल कहते नजर आ रहे हैं.
जूही परमार ने पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें गौरव गेरा, तूहीना वोहरा, पवित्र सैथ और मालिनी कपूर के साथ दोनों स्टार्स को देखा गया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "वे कहते हैं कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं और यह हमारे प्यार और सौहार्द के लिए सच है. आपका जन्मदिन एक साथ मनाना बहुत अद्भुत था. हंसी के कारण मेरा पेट अभी भी दर्द कर रहा है. हम एक घर में फायर की तरह थे. याद करने के लिए एक क्रेजी रात. कुमकुम गैंग कमाल है. आइए इसे जल्द ही फिर से करें..जन्मदिन मुबारक हो स्मिता मल्होत्रा"
बता दें, कुमकुम सीरियल में कविता कौशिक, मेघा गुप्ता, मुकुल देव और मिहिर मिश्रा भी नजर आए थे.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं