अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी 13 (KBC 13) में टफ सवालों के बौछार से कंटेस्टेंट का कड़ा इम्तेहान ले रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में उनके सामने हॉट सीट पर राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखने वाली सविता भाटी (Savita Bhati) बैठी थीं. सविता भाटी पेशे से जोधपुर के रेलवे अस्पताल में नर्स हैं. सविता भाटी ने शो में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की. हालांकि, उनके पास ये मौका था कि वो एक करोड़ रुपये की राशि भी जीत लें, लेकिन 15वें सवाल पर वो अटक गईं और आखिर में उन्हें शो को छोड़ना बेहतर समझा.
सविता भाटी (Savita Bhati) अगर एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत जातीं तो वो दूसरी महिला बनतीं, जिसने इस केबीसी 13 (KBC 13) में करोड़ रुपये जीता हो. लेकिन सविता ने सारी लाइफलाइन खो दी थी, लिहाजा उन्होंने खेल को आगे नहीं बढ़ाया. शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी सविता भाटी की समझ से काफी इंप्रेस दिखे. शो में मुंबई अग्निशमंडल का भी धन्यवाद और सम्मान किया गया. सविता भाटी के खेल छोड़ने के बाद नई कंटेस्टेंट ने मोर्चा संभाला है उन्होंने खेल का पहला पड़ाव भी पार कर लिया है.
आर्य रजेंद्रन 21 साल की उम्र में, किस नगर निगम की सबसे कम उम्र की भारतीय मेयर बनीं?
- तिरुवनंतपुरम
छठी शताब्दी ईसा पूर्व में मथुरा किस महाजनपद की राजधानी थी?
- शूरसेन
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 में भारतीय सेना के करीब 16000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था? (Quit)
- गलीपोली
नई कंटेस्टेंट शक्ति से अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल इस प्रकार हैं?
टीवी धारावाहिक साआईडी में कौन सा किरदार अक्सर लोकप्रिय डायलॉग 'कुछ तो गड़बड़ है' बोलता है?
- एसीपी प्रद्युमन
अन्य तीन की तुलना में कौन से महीने में अधिक दिन होते हैं?
- जुलाई
आमतौर पर उत्तर भारत में उपयोग होने वाले में इनमें से कौन उपनाम को चारों वेदों का ज्ञाता कहा जाता है?
-चतुर्वेदी
.uk किस देश का इंटरनेट डोमेन नेम है?
- यूनाइटेड किंगडम
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार इनमें से कौन भगवान विष्णु के अवतार नहीं है?
- नटराज
इस फिल्म को पहचानिए?
- ट्यूबलाइट
इनमें से किस फिल्म में विद्या बालन के किरदार का नाम विद्या नहीं था?
- परिणीता
इस खिलाड़ी को पहचानिए?
- सेरेना विलियम्स
किस वकील ने अंतरराष्ट्रीय न्यायलय में कुलभूषण जाधव केस की पैरवी के लिए केवल एक रुपये की फीस ली?
- हरीश साल्वे
अप्रैल 2018 में नैसकॉम की पहली महिला प्रेसिडेंट कौन बनीं?
- देवजानी घोष
भारत के किस वायसराय की हत्या अंडमान में काला पानी का सजा काट रहे अफगानी कैदी शेर अली अफरीदी ने की थी?
Video: एयरपोर्ट पर दिखे सलमान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं