विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

KBC Written Update: पहले सवाल पर ही लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने वाले प्रतियोगी ने खेला शानदार खेल, पहुंचे 1 करोड़ के सवाल पर

Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी पर आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में हर बार ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं, जो लोगों पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं.

KBC Written Update: पहले सवाल पर ही लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने वाले प्रतियोगी ने खेला शानदार खेल, पहुंचे 1 करोड़ के सवाल पर
KBC Written Update: एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे हिमांशु धूरिया
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी पर आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में हर बार ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं, जो लोगों पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में इस बार हिमांशु धुरिया ने 2.42 सेकंड में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर नया रिकॉर्ड कायम किया. रायबरेली के रहने वाले हिमांशु धुरिया का पायलट बनने का सपना है. हिमांशु के अलावा शो में खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcham) बताया कि उन्हें भी पायलट बनने का बहुत शौक था. 

19 वर्षीय हिमांशु धुरिया ने अपनी समझ से बिग बी (Amitabh Bachchan) का दिल जीतने के साथ गेम भी काफी समझदारी से खेला. यहां तक कि वह एक करोड़ के प्रश्न तक भी पहुंचे, अब देखना यह है कि हिमांशु एक करोड़ जीत पाते हैं या नहीं?

प्रश्न- असंभव बातें सोचने वाले के लिए प्रयोग किये जाने वाले इस मुहावरे "ख्याली ____ बनाना" को पूरा करें?

सही जवाब- पुलाव

प्रश्न- 'ट्यूबलेस' और 'रेडियल' का संबंध वाहन के किसी भाग से है?

सही जवाब- टायर

प्रश्न- ये खाद्य पदार्थ पारम्परिक रूप से किस त्योहार पर खाये जाते हैं?

सही जवाब- होली

प्रश्न- इस गाने को सुनकर गायक को पहचानिये?

सही जवाब - अरिजीत सिंह

प्रश्न- दिल्ली शहर की सीमा इनमें से किन दो राज्यों से लगती है? 

सही जवाब- हरियाणा और उत्तरप्रदेश

प्रश्न- इस चित्र में नज़र आ रहे हेलीकॉप्टर का नाम क्या है?

सही जवाब- बोइंग चिनूक

प्रश्न- इनमें से कौन से कैबिनेट मंत्री अब तक किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं?

सही जवाब- डॉ. हर्षवर्धन

प्रश्न- मशहूर प्रेम कहानी 'सोनी-महिवाल' में सोनी ने अपने प्रेमी महिवाल से मिलने के लिए किस नदी को पार किया था?

सही जवाब- चेनाब

प्रश्न- इनमें से किस टीम ने पुरुषों का विश्व हॉकी कप सबसे ज्यादा बार जीता है?

सही जवाब- पाकिस्तान

प्रश्न- 2019 में किस टेलिस्कोप ने पहली बार ब्लैक होल की तस्वीर खींची है?

सही जवाब- इवेंट होराइजन टेलेस्कोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com