विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2019

KBC Written Update: शो के दौरान प्रतियोगी से नाराज हो गए अमिताभ बच्चन, जानें हैरान कर देने वाली वजह

Kaun Banega Crorepati Written Update : सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में उषा यादव के बाद सोनीपत के आदित्य गुलिया (Aditya Guliya) ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया.

KBC Written Update: शो के दौरान प्रतियोगी से नाराज हो गए अमिताभ बच्चन, जानें हैरान कर देने वाली वजह
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati Written Update : सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में उषा यादव के बाद सोनीपत के आदित्य गुलिया (Aditya Guliya) ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. आदित्य गुलिया आईआईएम इंदौर के विद्यार्थी हैं. आदित्य की पढ़ाई के बारे में बात करते समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने यह भी बताया कि उन्हें साइंस सब्जेक्ट में बिल्कुल भी रूचि नहीं है. शो के दौरान आदित्य ने बताया कि उन्होंने होस्टल में रहकर अपनी आजादी का गलत फायदा नहीं उठाया. इस पर रिएक्शन देते हुए बिग बी (Amitabh Bachchan) ने कहा कि वह उनसे निराश हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने होस्टल में कभी भी मस्ती नहीं की. 

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' की प्रतियोगी का अमिताभ बच्चन उड़ा रहे थे मजाक, मिला यह रिएक्शन

प्रश्न- इनमें से क्या एक मुहावरा है, जिसका अर्थ किसी काम को पूरा करना होता है?
सही जवाब- जमीन आसमान एक करना

प्रश्न- डेबिट कार्ड का उपयोग करके भारत में लेनदेन करते समय इनमें से आपको कौन सा विवरण दर्ज करना होगा?
सही जवाब- कार्ड एक्सपाइरी डेट

प्रश्न- फिल्म '3 इडियट्स' और 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर के किरदार का पेशा क्या था?
सही जवाब- डॉक्टर

प्रश्न- जलोढ़, काली लाल और लैटेराइट इनमें से किसके प्रकार हैं?
सही जवाब- मिट्टी

प्रश्न- इस संगीत के वाद्यंत्र को पहचानिये जो तालवाद्य यंत्र परिवार से जुड़ा है?
सही जवाब- मंजीरा

प्रश्न- इनमें से किसके संस्कृत संस्करण का टैग लाइन है 'स्वतंत्र विश्व विज्ञान कोश:' ?
सही जवाब- विकीपीडिया

प्रश्न- इस पहलवान का नाम क्या है?
सही जवाब- बजरंग पुनिया

प्रश्न- इनमें से किस राज्य में 2019 में पांच उपमुख्यमंत्रियों को नियुक्त किया गया है?
सही जवाब- आंध्र प्रदेश

प्रश्न- यह किस गायक, जो लोकसभा सांसद भी हैं की आवाज है?
सही जवाब- हंस राज हंस

प्रश्न- कविन जो मैसेजिंग हाइक के संस्थापक और सीईओ हैं, इनमें से किस दिग्गज उद्योगपति के बेटे हैं?
सही जवाब- सुनील भारती मित्तल

प्रश्न- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को किस राज्य से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया है?
सही जवाब- राजस्थान

प्रश्न- भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को इनमें से किस केस में फांसी की सजा सुनाई गई थी?
सही जवाब- लाहौर षड़यंत्र केस

प्रश्न- कौन से बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले और हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने?
सही जवाब- सोहाग गाजी

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com