विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2019

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस कंटेस्टेंट का ठंड से हुआ बुरा हाल तो अमिताभ बच्चन ने किया ये काम

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस हफ्ते के पहले एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर पश्चिम बंगाल की लाबनी बासु को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस कंटेस्टेंट का ठंड से हुआ बुरा हाल तो अमिताभ बच्चन ने किया ये काम
Kaun Banega Crorepati: हॉट सीट पर पहुंची लाबनी बासु
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस हफ्ते के पहले एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर पश्चिम बंगाल की लाबनी बासु को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. लाबनी रेलवे एग्जाम की तैयारी कर रही हैं. हालांकि शो के दौरान सबसे दिलचस्प ये रहा, जब लाबनी ठंड की वजह से कांप रही थीं तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें शॉल उढ़ाया. जिसपर लाबनी भावुक ही गयीं.

पारिवारिक स्तिथि ठीक ना होने की वजह से लाबनी ने 9 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने छोटी सी उम्र में अपनी बहन के साथ मिलकर पोस्टर चिपकाने का काम भी किया था.

Chhichhore Box Office Collection Day 11: 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है 'छिछोरे', कमाए इतने करोड़

प्रश्न- यह किस संगीत निर्देशक की आवाज है.
उत्तर- बप्पी लाहिड़ी

प्रश्न- 'द अरेबियन नाइट्स' के अनुसार अलादीन का चिराग घिसने पर इनमें से कौन प्रकट होता है.
उत्तर- जिन्न

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो के दौरान लाबनी को गर्म पानी भी पिलाया. जिसपर लाबनी कहा कि उन्होंने कभी नही सोचा था कि अमिताभ बच्चन उन्हें पानी देंगे.

प्रश्न- इनमें से किस भगवान या देवी ने मोहिनी अवतार धारण किया था.
उत्तर- विष्णु

रानू मंडल के अगले गाने 'आदत' ने रिलीज से पहले ही यूं मचाया धमाल, मेकिंग Video देख रह जाएंगे हैरान

प्रश्न- यह अनोखा झंडा किस देश का है.
उत्तर- भूटान

प्रश्न- इन मशहूर हस्तियों और जिन निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने इन्होंने चुनाव लड़ा है, इनमें से कौन सा सही है.
उत्तर- मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborti), जाधवपुर

प्रश्न- इनमें से किस पर्वत के दो पुंजक यानी उप शिखर हैं, जिसके पूर्वी शिखर को 'सुनंदा' के नाम से जाना जाता है.
उत्तर- नंदा देवी

प्रश्न- इस वीडियो क्लिप में किस प्रकार के दांत नजर आ रहे हैं.
उत्तर- इंसीजर (Incisor)

लबोनी ने इस प्रश्न का गलत उत्तर दिया और उन्हें केवल 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर ही संतुष्ट होना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com