विज्ञापन

कसम से सीरियल के जय वालिया का 42 किलो वजन घटाकर बदला लुक, 51 साल के राम कपूर के इंस्टाग्राम पर कमबैक पोस्ट देख चौंके फैंस

Ram Kapoor Weight Loss Transformation: कसम से के जय वालिया और बड़े अच्छे लगते हैं के राम कपूर के किरदार से फेमस हुए एक्टर राम कपूर ने अपने लेटेस्ट वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन फोटो से फैंस को चौंका दिया है.

कसम से सीरियल के जय वालिया का 42 किलो वजन घटाकर बदला लुक, 51 साल के राम कपूर के इंस्टाग्राम पर कमबैक पोस्ट देख चौंके फैंस
कसम से एक्टर राम कपूर ने 42 किलो घटाया वजन
नई दिल्ली:

2006 में आए सीरियल कसम से टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक हैं. इसमें जय वालिया और बानी के किरदार ने फैंस का खूब प्यार बटोरा. इन रोल को निभाने वाले एक्टर राम कपूर और प्राची देसाई टीवी ही नहीं बॉलीवुड की दुनिया का भी जाना माना नाम हैं. 18 साल में इन दोनों स्टार्स के लुक में काफी बदलाव आ चुका है. जहां प्राची देसाई अपने स्टाइलिश लुक से फैंस का ध्यान खींचती नजर आती हैं तो वहीं राम कपूर की लेटेस्टे इंस्टाग्राम फोटो ने फैंस को चौंका दिया है, जिसमें वह 42 किलो वजन घटाकर बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के इंटरनेट पर वायरल होते ही फैंस ने भी रिएक्शन दिया है. 

एक्टर राम कपूर, पिछले कई हफ्तों से इंस्टाग्राम से गायब नजर आ रहे थे. उन्होंने कुछ घंटे पहले अपनी दो पोस्ट से फैंस को चौंका दिया. पहले पोस्ट में उन्होंने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हुए एक मिरर सेल्फी शेयर की है. इसमें वह ब्लैक पैंट और टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, नमस्कार दोस्तों, इंस्टा से थोड़ी देर की अनुपस्थिति के लिए माफ करें, मैं खुद पर काफी काम कर रहा था. 

गौरतलब है कि राम कपूर को कसम से के अलावा बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरियल के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा वह कुछ कुछ लोचा है, युध्रा, हमशक्ल और करले तू भी मौहब्बत के लिए भी जाना जाता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com