विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

'करिश्मा का करिश्मा' के राहुल बने असिस्टेंट डायरेक्टर, शाहरुख खान की हिट फिल्म के डायरेक्शन में दिया साथ, 20 साल में इतना बदले मयंक टंडन

2003 में आए बच्चों के सीरियल करिश्मा का करिश्मा को अगर आपने देखा होगा तो रोबोट करिश्मा का भाई राहुल आपको जरूर याद होगा. यही राहुल यानी मयंक टंडन अब कितना बदल गया है, यहां देखिए.

'करिश्मा का करिश्मा' के राहुल बने असिस्टेंट डायरेक्टर, शाहरुख खान की हिट फिल्म के डायरेक्शन में दिया साथ, 20 साल में इतना बदले मयंक टंडन
करिश्मा का करिश्मा के राहुल यानी मयंक टंडन का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

आपको टीवी सीरियलों का शौक है तो 2003 में टीवी पर आए बच्चों के सुपर कॉमेडी शो 'करिश्मा का करिश्मा' आपने जरूर देखा होगा. इसमें एक वैज्ञानिक डैड अपने घर में एक रोबोट बच्ची बनाते हैं जिसका नाम करिश्मा था. इस सीरियल में करिश्मा का भाई बना राहुल भी आपको याद होगा. इस सीरियल में करिश्मा के भाई राहुल का किरदार मयंक टंडन ने निभाया था. राहुल के क्यूटनेस और इनोसेंस ने तब लोगों का दिल जीत लिया था.वही मासूम सा राहुल यानी मयंक अब बड़ा हो गया है और इतना बदल गया है कि आप उसे पहचान नहीं पाएंगे.

जी हां आज बात कर रहे हैं चाइल्ड एक्टर के तौर पर टीवी और बाद में बॉलीवुड में नज़र आने वाले मयंक टंडन की जो अब रोहित शेट्टी प्रोडक्शन में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं.

अब रोहित शेट्टी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर हैं मयंक टंडन    

मयंक अब एक शानदार असिस्टेंट डायरेक्टर बन चुके हैं और उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्में जैसे चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले के डायरेक्शन में हेल्प की है. इसके अलावा गोलमाल सीरीज की फिल्म गोलमाल अगेन में भी मयंक ने रोहित शेट्टी के साथ फिल्म डायरेक्शन किया है. हाल ही में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सर्कस में भी मयंक टंडन ने योगदान दिया था. एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर सक्सेस पा चुके मयंक ने अपनी मंजिल को सही तरीके से डिफाइन कर लिया है और वो यकीनन ऐसे लकी पर्सन हैं जो एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्शन में भी कमाल दिखा रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karishma Ka Karishma, Mayank Tondon, करिश्मा का करिश्मा, Mayank Tandon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com