कुछ साल पहले लाल कपड़े पहनकर टीवी पर एक बच्ची नजर आती थी, जिसने अपनी क्यूटनेस और अपने जादू से लोगों का दिल जीत लिया था. इस सीरियल का नाम था करिश्मा का करिश्मा और शो में नजर आने वाली बच्ची थीं झनक शुक्ला, जो अब काफी बड़ी हो गई हैं. लाल ड्रेस पहनकर टीवी पर दिखने वाली इस बच्ची ने अब लाल जोड़ा पहनकर शादी भी रचा ली है. टीवी एक्ट्रेस और अब सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर झनक शुक्ला ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सात फेरे ले लिए हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.
खूबसूरत ब्राइड लगीं झनक शुक्ला
झनक शुक्ला ने अपनी शादी के लिए डार्क रेड कलर की साड़ी पहनी. इस साड़ी पर एंब्रॉयडरी वर्क था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. और साड़ी को एथनिक लुक भी दे रहा था. इस साड़ी के साथ झनक शुक्ला ने सिर पर गोल्डन बॉर्डर वाला घूंघट भी लिया हुआ था. उनके दूल्हे यानी कि स्वप्निल सूर्यवंशी आइवरी कलर की शेरवानी में दिखे. दोनों की जोड़ी एक साथ काफी जंच रही थी. लाल जोड़े में सजने वाली झनक शुक्ला ने अपने लुक को सिंपल रखने की पूरी कोशिश की थी. लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गोल्ड के नेकलेस, चूड़ियां, मांग टीका और नथ को चुना था.
शाहरुख खान के साथ किया था काम
नाइंटीज के दौर की इस क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट ने शाहरुख खान के साथ भी फिल्म में काम किया है. झनक शुक्ला शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो न हो में नजर आईं थीं. इसके अलावा वो हॉलीवुड मूवी वन नाइट विद द किंग में भी देखी जा चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग की दुनिया को छोड़ दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं