विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

करीना कपूर की शादी को लेकर होस्ट ने कह दी ऐसी बात, एक्टर ने घुमाकर मारा चांटा- देखें Video

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों 'डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance 7) में बतौर जज नजर आ रही हैं, लेकिन इस बार उनकी वजह से हो जाएगा ऐसा हंगामा.

करीना कपूर की शादी को लेकर होस्ट ने कह दी ऐसी बात, एक्टर ने घुमाकर मारा चांटा- देखें Video
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने करण वाही (Karan Wahi) को मारा चांटा
नई दिल्ली:

टीवी का जबरदस्त डांस शो 'डांस इंडिया डांस' सीजन 7 अपने नए एपिसोड के साथ इस हफ्ते तहलका मचाने के लिए तैयार है. इस हफ्ते 'डांस इंडिया डांस (Dance India Dance 7)' में फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. लेकिन इस बार शो के सेट पर ही होस्ट करण वाही (Karan Wahi) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) की शादी को लेकर ऐसी बात कह दी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें चांटा मार दिया. इतना ही नहीं, सेट पर ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परीणीति चोपड़ा ने करण वाही को किडनैप कर उनकी जबरिया शादी करने का भी प्लान बना लिया. 

Apollo 11 Space Mission: 60 करोड़ लोगों ने देखी थी पहली मून वॉक, आज भी मौजूद हैं नील आर्मस्ट्रॉन्ग के फुट प्रिंट

दरअसल, हाल ही में जी टीवी के ट्विटर एकाउंट पर 'डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance 7)' का प्रोमो रिलीज हुआ है. इसके शुरुआत में 'जबरिया जोड़ी' के कलाकार शो के होस्ट करण वाही (Karan Wahi) को किडनैप कर उनकी जबरिया शादी करने का प्लान बनाते हैं. तभी करण वाही कहते हैं कि मेरी नजर में एक लड़की है, लेकिन उसका पति नहीं मान रहा है. इस पर परिणीति चोपड़ा करण वाही से उस लड़की के पति का नाम पूछती हैं, जिस पर वह जवाब देते हैं 'सैफ अली खान.' करण वाही का यह जवाब सुनकर बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा उन्हें मजाक में चांटा मार देते हैं.

Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव ने बोल बम के गाने 'जलवा शिवलिंग पे चढ़ेगा' से मचाया तहलका, वीडियो हुआ वायरल

इसके अलावा 'डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance 7)' के मंच पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने काफी जबरदस्त डांस भी किया, जिसे देखकर परीणीति चोपड़ा धमाल मचाने लगीं. इसके साथ ही शो पर बाकी कलाकारों ने भी जमकर मस्ती और धमाल किया. सोशल मीडिया पर आए शो के प्रोमो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) रेड ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, वहीं परीणीति चोपड़ा येलो ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं. 
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com