विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2022

एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस से भी लाखों की कमाई कर रहे ये टीवी स्टार्स, कोई ऐड एजेंसी तो कोई कॉल सेंटर का है मालिक

टीवी के कई सितारे अपना साइड बिजनेस भी चलाते हैं और उससे भी मोटी कमाई कर रहे हैं. आज हम कुछ ऐसे ही सितारों की चर्चा कर रहे हैं.

एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस से भी लाखों की कमाई कर रहे ये टीवी स्टार्स, कोई ऐड एजेंसी तो कोई कॉल सेंटर का है मालिक
साइड बिजनेस चलाते हैं ये टीवी स्टार्स
नई दिल्ली:

टीवी के दुनिया के आपके पसंदीदा कलाकार टीवी सीरियल्स और शोज से जमकर कमाई करते हैं. एक एपिसोड के लिए लाखों रुपए लेने वाले टीवी के कुछ कलाकार कमाई में बॉलीवुड वालों से पीछे नहीं हैं. टीवी के कई सितारे अपना साइड बिजनेस भी चलाते हैं और उससे भी मोटी कमाई कर रहे हैं. आज हम कुछ ऐसे ही सितारों की चर्चा कर रहे हैं, जो एक्टिंग के साथ ही अपना साइड बिजनेस भी चला रहे हैं.

रुपाली गांगुली

टीवी सीरियल 'अनुपमा' की वजह से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री रुपाली गांगुली इस सीरियल से तो लाखों कमाती ही हैं, साथ ही अपना बिजनेस भी चलाती है. साल 2000 में रुपाली ने एक ऐड एजेंसी की शुरुआत की थी, उन्हें इस बिजनेस से भी अच्छा मुनाफा हो रहा है.

रोनित रॉय

रोनित रॉय टीवी और बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता हैं. रोनित कई शोज का हिस्सा रह चुके हैं और इनसे मोटी कमाई करते रहे हैं. इसके साथ ही उनकी एक सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन एजेंसी भी है, जिसे वह चलाते हैं.

करण कुंद्रा

टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता करण कुंद्रा कई टीवी शोज में नजर आते रहे हैं. टीवी से करोड़ों की कमाई कर चुके करण अपना इंटरनेशनल कॉल सेंटर भी चलाते हैं. साथ ही करण अपने पापा का बिजनेस भी संभाल रहे हैं.

संजीदा शेख

संजीदा शेख भी टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं. वे कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. आपको बता दें कि संजीदा का अपना ब्यूटी पार्लर भी है. ये पार्लर मुंबई में हैं और काफी नामचीन है.

आशका गोराडिया

आशका गोराडिया भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो टीवी के साथ ही साइड बिजनेस से भी कमाई कर रही हैं. आशका गोराडिया अपने हसबैंड के साथ मिलकर 'पीस ऑफ ब्लू' नाम का योगा स्टूडियो चलाती है. इसके साथ ही आशका 'रेने कॉस्मेटिक्स' की फाउंडर भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tv Actors Side Business, टीवी सितारों का साइड बिजनेस, Popular Tv Stars Side Business, Karan Kundrra, Rupali Ganguly, Sanjeeda Sheikh, Aashka Goradia, Ronit Roy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com