The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से खूब धमाल मचा रहे हैं. कपिल शर्मा शो का आए दिन वीडियो भी खूब वायरल होता है. फिर से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शो पर इस बार मेहमान बनकर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) आए थे और उनके साथ उनकी को एक्ट्रेस भी थी. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और बच्चा यादव (Baccha Yadav) का किरदार निभा रहे कीकू शारदा की जुगलबंदी ने शो के मेहमानों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया.
Kesari Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की 'केसरी' की बंपर कमाई, 5 दिन में कमाए इतने करोड़
BACHCHA YADAV ka #JoksKaPitaara! Dekhte rahiye #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun raat 9:30 baje. #MondayBluesBuster @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @VidyutJammwal pic.twitter.com/IFhEUPwbaW
— Sony TV (@SonyTV) 25 मार्च 2019
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस शो में बच्चा यादव मेहमानों को जोक्स सुनाते हैं. उनके जोक्स इतने शानदार होते हैं कि मेहमान सहित दर्शक भी खूब हंसते हैं. कपिल शर्मा और बच्चा यादव की जुगलबंदी वैसे भी काफी फेमस है. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर बच्चा यादव (Baccha Yadav) के जोक्स को सुनकर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) खूब हंसते दिख रहे हैं.
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर अपनी फिल्म 'जंगली' के प्रमोशन के लिए आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने धमाकेदार एक्शन से सबको चकित कर दिया है. वैसे भी विद्युत जामवाल को उनके एक्शन के लिए जाना जाता है. हाल ही में उनकी फिल्म के ट्रेलर ने खूब धूम मचाई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं