कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो से जमकर धमाल मचा रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की टीआरपी भी काफी अच्छी है. कपिल शर्मा को शो को देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दर्शकों को एक और तोहफा देने वाले हैं. दरअसल, कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के अनसेंसर्ड वीडियो (Kapil Sharma Video) को अब से अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल 'कपिल शर्मा के-9' (Kapil Sharma K9) पर पोस्ट करेंगे. इसके साथ ही दर्शक बिना एडिट किया शो भी देख सकेंगे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ऐसा करने का मकसद दर्शकों को पर्दे के पीछे का खेल दिखाने का है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की शूटिंग में कलाकार खूब मस्ती करते कई बार दिख चुके हैं. उनकी मस्ती देखकर दर्शकों हंसने पर मजबूर होंगे. कपिल शर्मा ने अपने शो एक अनसेंसर्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को लोग काफी चाव से देख रहे हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस वीडियो को कुछ घंटे पहले ही शेयर किया था और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को मिल रहे व्यूज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को यह कितना पसंद आ रहा है.
प्रेग्नेंट Sameera Reddy का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- हर कोई करीना कपूर नहीं...
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के इस अनसेंसर्ड वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कई लोगों ने यह भी कमेंट किया है कि शो में वापस नवजोत सिंह सिद्धू को लाया जाए. बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सिद्धू ने एक ट्वीट किया था, जिसकी खूब आलोचना हुई थी. बाद में सिद्धू की जगह शो में अर्चना पूरन सिंह को लाया गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं