कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' से इन दिनों जमकर धमाल मचाए हुए हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस हफ्ते के एपिसोड में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' को प्रमोट करने के लिए आएंगे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी आदत के मुताबिक आलिया भट्ट की जमकर खिंचाई करेंगे और 'गली बॉय' के एक डायलॉग का उनसे मतलब पूछेंगे. 'गली बॉय' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बिंदास किरदार में हैं, और यही बिंदासपन आलिया भट्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी दिखाएंगी.
कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को बताया करण जौहर की कठपुतली, बोलीं- सिर्फ पैसे कमाने से मतलब...
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा आलिया भट्ट के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से मजाक करते हुए पूछते हैं कि ये गुलु गुल क्या होता है. इस पर आलिया भट्ट बहुत ही बिंदास अंदाज में जवाब देती हैं. इस तरह कपिल शर्मा और आलिया भट्ट का ये वीडियो बहुत ही मजेदार बन पड़ा है.
आम्रपाली दुबे ने 'उड़ जाईबू ये मैना' पर देसी अंदाज में किया डांस, Video उड़ा रहा गरदा
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' अपनी वापसी के बाद से सुर्खियों में हैं और टीआरपी की दौड़ में शामिल हो चुका है. बार्क (BARC) रेटिंग में 'द कपिल शर्मा शो' शहरी टीआरपी में तीसरे नंबर पर है और इसे अपने फैन्स का जमकर प्यार भी मिल रहा है. कपिल शर्मा के शो में अभी तक सलमान खान, रणवीर सिंह, सानिया मिर्जा जैसे दिग्गज नजर आ चुके हैं. कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी का धमाल करने का काम भारती सिंह (Bharti Singh), कृष्णा अभिषेक औक कीकू शारदा (Kiku Sharda) भी कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं