विज्ञापन

'कहानी घर-घर की' की पार्वती की 10 लेटेस्ट फोटो, 7वीं देख ओम भी ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान

कहानी घर घर की में पार्वती का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस साक्षी तंवर की 10 तस्वीरें फैंस का दिल जीत लेंगी. 

'कहानी घर-घर की' की पार्वती की 10 लेटेस्ट फोटो, 7वीं देख ओम भी ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
Kahaani Ghar Ghar Ki Parvati 10 Photo: कहानी घर घर की की पार्वती की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ साथ कहानी घर घर की टीवी का ऐसा शो है, जो सालों तक प्रसारित हुआ. वहीं इस शो में पार्वती अग्रवाल के किरदार को घर घर में लोग पहचानने लगे. इस किरदार को साक्षी तंवर ने निभाया, जो आज   भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन गई हैं. कहानी घर घर की के बाद साक्षी तंवर बड़े अच्छे लगते है में प्रिया के किरदार को निभाती नजर आईं, जिसने उनकी पॉपुलैरिटी को और ज्यादा बढ़ा दिया. हालांकि अब साक्षी तंवर ओटीटी की दुनिया में भी छा गई हैं. उनकी माई सीरीज को काफी पसंद किया गया था. जबकि दंगल फिल्म में आमिर खान की वाइफ की भूमिका निभाकर वह चर्चा में आ गई थीं. 

12 जनवरी 1973 को राजस्थान के अलवर में जन्मी साक्षी के पिता राजेंद्र सिंह तंवर एक रिटायर्ड सीबीआई अधिकारी हैं. इसके चलके साक्षी शुरू में आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं. लेकिन वह आज एक्टिंग का जाना माना नाम बन गईं हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

साक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में दूरदर्शन के शो 'अलबेला सुर मेला' से की थी, जहां वह होस्ट के रूप में नजर आईं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद एकता कपूर की नजर उन पर पड़ी और 'कहानी घर घर की' में उन्हें पार्वती का किरदार मिला, 

Latest and Breaking News on NDTV

यह शो 2000 से 2008 तक चला और साक्षी को पार्वती के किरदार ने घर-घर में मशहूर कर दिया.इस शो ने न केवल उन्हें पहचान दी, बल्कि कई अवॉर्ड्स जैसे 'बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल' और 'फेवरेट भाभी' भी दिलाए,

Latest and Breaking News on NDTV

'कहानी घर घर की' के बाद साक्षी ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' में प्रिया के किरदार से फिर चर्चा में रहीं. राम कपूर के साथ उनकी कैमेस्ट्री को काफी सराहा गया. हालांकि एक्टर के साथ 17 मिनट के इंटीमेट सीन ने उन्हें चर्चा में ला दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

 2016 में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में साक्षी तंवर ने दया कौर का किरदार निभाया, जिसकी खूब तारीफ हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा 'मोहल्ला अस्सी' और 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में भी साक्षी तंवर ने एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. 

Latest and Breaking News on NDTV

टीवी और बॉलीवुड के बाद ओटीटी पर भी साक्षी तंवर की चर्चा रही. उन्होंने 'कर ले तू भी मोहब्बत' और 'माई' में के जरिए पॉपुलैरिटी हासिल की. 

Latest and Breaking News on NDTV

पर्सनल लाइफ की बात करें तो साक्षी अनमैरिड हैं और 2018 में उन्होंने एक बेटी, दित्या, को गोद लिया है.  

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

सिंगल मदर साक्षी कई मौकों पर बेटी के साथ नजर आई हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com