विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

जोधा अकबर की 'जोधा' का हो गया है ट्रांसफॉर्मेशन, 10 साल में इतनी हो गई चेंज फटी रह गई फैंस की आंखें 

परिधि शर्मा को जोधा अकबर सीरियल में जोधा के रोल में काफी पसंद किया गया था. 10 साल बाद जब परिधि की फोटो सामने आई तो लोगों की आंखें फटी रह गईं.

जोधा अकबर की 'जोधा' का हो गया है ट्रांसफॉर्मेशन, 10 साल में इतनी हो गई चेंज फटी रह गई फैंस की आंखें 
जोधा अकबर की एक्ट्रेस परिधि की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

परिधि शर्मा टीवी की एक नामी एक्ट्रेस हैं. परिधि ने सीरियल जोधा अकबर में अपने किरदार जोधा से लोगों के दिलों को जीत लिया था. परिधि ने अपनी सादगी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. बता दें, परिधि शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तेरे मेरे सपने से की थी. हालांकि पहचान उन्हें रजत टोकस के साथ टीवी शो जोधा अकबर में काम करके मिली. शो में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. परिधि शर्मा की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि टीवी की जोधा की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

परिधि शर्मा भले ही अब एक्टिंग में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब एक्टिव देखा जाता है. हाल ही में परिधि की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे बिना मेकअप नजर आ रही हैं. हालांकि बिना मेकअप परिधि बहुत खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें इतने सालों बाद वो भी बिना मेकअप देखकर पहचान नहीं पा रहे हैं. इस फोटो में परिधि अपने सिंपल अवतार से लोगों का दिल जीत रही हैं. इस तस्वीर में परिधि गार्डन में बैठकर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. 10 साल बाद परिधि के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने फैन्स को हैरान कर दिया है. लोगों का कहना है कि वे दस साल बाद भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं.

फोटो को शेयर करते हुए परिधि शर्मा ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'नेचर में'. इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया है. परिधि के इस पोस्ट पर फैन्स के ढेरों कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बिना मेकअप भी खूबसूरत. इसे कहते हैं नेचुरल ब्यूटी'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'ये वही जोधा अकबर की खूबसूरत जोधा है?'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सादगी ही आपकी नेचुरल ब्यूटी है'. इस तरह से इस फोटो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com