विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2025

11 साल में बदल गई 'जोधा अकबर' की रुकैया बेगम, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- अकबर अब जोधा को भूल जाएंगे

टीवी सीरियल जोधा अकबर में रुकैया बेगम का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस लवीना टंडन का लुक 11 सालों में काफी बदल गया है. इतने साल बाद एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो देख फैन्स उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं.

11 साल में बदल गई 'जोधा अकबर' की रुकैया बेगम, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- अकबर अब जोधा को भूल जाएंगे
जोधा अकबर की रुकैया बेगम की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री की तरह टीवी इंडस्ट्री में भी कई ऐसे यादगार किरदार हुए हैं, जो सीधा फैंस के दिलों को छू जाते हैं. उन्हीं में से एक किरदार था टीवी सीरियल जोधा अकबर की महारानी रुकैया बेगम का. रुकैया बेगम से अकबर बहुत प्यार करते थे. शो में में उन्हें बहुत जिद्दी और अड़ियल किस्म की बेगम के तौर पर दिखाया गया था. रुकैया बेगम के किरदार को एक्ट्रेस लवीना टंडन  (Lavina Tandon) ने किया था. लवीना को इस किरदार ने बहुत पॉपुलैरिटी दिलाई थी. पर क्या आप जानते हैं कि इस समय हम सबकी प्यारी रुकैया बेगम कहां हैं?

अगर नहीं तो बता दें कि लवीना टंडन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 263K फॉलोअर्स हैं. लवीना अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें यहां पोस्ट करती रहती हैं. कुछ समय पहले लवीना ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जो कि फैन्स को बहुत पसंद आई थीं. इस फोटो में लवीना स्विमसूट पहने पानी में नजर आ रही थीं. फोटो में लवीना की खूबसूरती और उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा था. लवीना की ये तस्वीरें गोवा की थीं, जिस पर फैन्स ने खूब प्यार बरसाया था.

लवीना टंडन उर्फ रुकैया बेगम की इस फोटो पर यूजर्स के ढेरों तारीफें वाले कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "omg कितनी खूबसूरत लग रही हो आप'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'आपके सामने तो जोधा भी फीकी नजर आती है'. तो वहीं एक और ने लिखा है, 'आप इतनी खूबसूरत क्यों हैं'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com