तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल एक बहुत ही मजेदार किरदार है. जिनसे फैन्स जबरदस्त कनेक्शन महसूस करते हैं. जेठालाल बेशक कुछ भी करते रहें लेकिन जब बात उनके बापूजी की आती है, तो उनकी बोलती बंद हो जाती है. बापूजी भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)' के जबरदस्त कैरेक्टर हैं और उनके वनलाइनर भी बहुत ही कमाल के होते हैं. उनकी गरज सुनकर गोकुलधाम सोसाइटी में अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी यानी अमित भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बापूजी अवेंजर्स सीरीज के खतरनाक विलेन थानोस को सबक सिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यह एक मीम है और सोशल मीडिया पर यह मीम खूब वायरल हो रहा है. इसमें बापूजी का अंदाज देखने वाला है और दिल जीतने वाला भी है.,
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी यानी अमित भट्ट रंगमंच के जाने-माने कलाकार हैं. वह कई हिंदी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. 49 साल के अमित तारक मेहता में जेठालाल के पिता का रोल निभाते हैं. अमित भट्ट 'खिचड़ी', 'येस बॉस', 'चुपके चुपके' और 'एफ.आई.आर' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वह तारक मेहता से खूब लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं