विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2025

TMKOC: जेठा लाल के बेटे टप्पू ने घर से भागकर सोनू से कर ली शादी, अब क्या करेंगे एकमेव सेक्रेटरी भिड़े ?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की टप्पू-सोनू की शादी क्या मोड़ लेकर आती है.

TMKOC: जेठा लाल के बेटे टप्पू ने घर से भागकर सोनू से कर ली शादी, अब क्या करेंगे एकमेव सेक्रेटरी भिड़े ?
TMKOC Update: टप्पू और सोनू की हो गई शादी!
Social Media
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में भिड़े, माधवी, जेठालाल, बापूजी और तारक उस फूल की दुकान पर जाते हैं जहां से टप्पू ने शादी के लिए वरमाला खरीदी थी. दुकानदार से पूछताछ करने पर वह उनके सबसे बड़े डर को सच में बदल देता है. वह बताता है कि टप्पू और सोनू भागकर शादी करने की बात कर रहे थे! परेशान भिड़े और माधवी, जेठालाल, बापूजी और तारक के साथ मंदिर की ओर दौड़ते हैं ताकि उन्हें समय रहते रोक सकें. लेकिन इससे पहले कि वे कुछ कर पाते टप्पू उन्हें देख लेता है और बिना किसी हिचकिचाहट के जल्दी से सोनू के गले में वरमाला डाल देता है. साथ ही यह ऐलान करता है कि अब वे शादीशुदा हैं!

भिड़े और माधवी इस चौंकाने वाले मोड़ पर कैसे रिएक्ट करेंगे? क्या जेठालाल और बापूजी इस शादी को स्वीकार करेंगे ? या फिर ये शो में कोई नया ट्विस्ट या कोई बुरा ड्रीम सीक्वेंस तो नहीं. 

पिछले एपिसोड में क्या हुआ ?

भिड़े, माधवी, जेठालाल, बापूजी और तारक नेहरू मैदान में यह पता करने के लिए गए कि क्या टप्पू सेना असल में क्रिकेट मैच के लिए वहां है. उन्हें हैरानी हुई कि मैदान पूरी तरह से खाली था. चौकीदारों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने कन्फर्म किया कि उस दिन कोई मैच तय नहीं था जिससे साबित होता है कि टप्पू ने झूठ बोला था.

बापूजी को यह जानकर गुस्सा आया कि टप्पू ने उन्हें धोखा दिया है. खासकर उस दिन जब लड़कीवाले उनसे मिलने आ रहे थे. जेठालाल ने टप्पू और सोनू को शादी की बातचीत के लिए मजबूर करने के लिए बड़ों को दोषी ठहराया, जबकि वे इसके लिए तैयार नहीं थे. यहां तक ​​कि माधवी को भी एहसास हुआ कि सोनू ने बार-बार कहा था कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है लेकिन उन्होंने उसकी इच्छाओं को अनदेखा किया और उसे लड़के के परिवार से मिलने के लिए मजबूर किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com