विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2019

Jay Bhanushali ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर, देखते ही देखते वायरल हो गईं क्यूट Photos

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने अपने बर्थडे पर अपनी नन्ही बेटी तारा भानुशाली (Tara Jay Bhanushali) की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसने देखते ही देखते धमाल मचा दिया.

Jay Bhanushali ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर, देखते ही देखते वायरल हो गईं क्यूट Photos
जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने शेयर की बेटी तारा (Tara Bhanushali) की पहली तस्वीर
नई दिल्ली:

टीवी के मशहूर एक्टर और होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने बीते दिन अपना 35वां जन्मदिन मनाया. जय भानुशाली के जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्होंने लोगों ने ढेर सारी बधाइयां दीं. लेकिन अपने जन्मदिन पर भी जय से ज्यादा उनकी बेटी चर्चा में रही. दरअसल, जय भानुशाली ने अपने फैंस से वादा किया था कि वह अपनी बेटी के साथ अपने पहले जन्मदिन पर उनकी फोटो शेयर करेंगे. वादे के मुताबिक जय भानुशाली ने अपने बर्थडे पर अपनी नन्ही बेटी तारा भानुशाली (Tara Jay Bhanushali) की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसने देखते ही देखते धमाल मचा दिया. जय भानुशाली और माही विज (Mahhi Vij) की बेटी तारा भानुशाली की फोटो शेयर होते ही सुर्खियों में आ गई. 

नोरा फतेही का Garmi Song हुआ रिलीज, एक्ट्रेस का अंदाज देख वरुण धवन भी बोले- कोई एसी चला दो...

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) की बेटी तारा भानुशाली (Tara Jay Bhanushali) की यह फोटो काफी क्यूट हैं. इसमें जय और माही की नन्ही परी सोती नजर आ रही हैं. फोटो में तारा ने बिल्कुल स्नो व्हाइट का लुक अपनाया हुआ है. इसे शेयर करते हुए जय भानुशाली ने लिखा, "वादे के मुताबिक तारा जय भानुशाली के साथ अपने पहले जन्मदिन पर, कृप्या मेरी इस टेडी बियर, मेरी जिंदगी और मेरी खुशियों का स्वागत करें. आपकी पहली सांस ने हमारा दिल छीन लिया और उसके छोटे हाथों ने हमारा दिल चुरा लिया." तारा भानुशाली की इस फोटो पर लाइक्स के साथ-साथ खूब सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, बोले- पीएम मोदी की आलोचना करने वालों...

बता दें कि जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) की बेटी तारा जय भानुशाली (Tara Jay Bhanushali) का जन्म अगस्त में हुआ था. एक शो के दौरान भी जय भानुशाली ने अपने बच्चे को लेकर कहा था, "दुनिया का कोई भी रिश्ता पिता-पुत्री के रिश्ते की पवित्रता से मेल नहीं खा सकता है और मैं चाहता हूं कि जब मेरी पत्नी एक बच्चे को जन्म दे, तो वह एक बच्ची हो." इससे इतर जय भानुशाली और माही विज ने साल 2010 में एक-दूसरे से शादी की थी. तारा के अलावा जय और माही ने दो बच्चों को भी गोद लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com