विज्ञापन
This Article is From May 09, 2024

समुंदर के बीच तेज हवा में पंजाबी गाने पर नाचती दिखीं जैस्मीन भसीन, फैन्स बोले दीदी गिर जाओगी

Jasmin Bhasin Dance Video: जैस्मीन भसीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप तेज हवा के बीच उनका मस्त पंजाबी डांस देख सकते हैं.

समुंदर के बीच तेज हवा में पंजाबी गाने पर नाचती दिखीं जैस्मीन भसीन, फैन्स बोले दीदी गिर जाओगी
Jasmin Bhasin Video जैस्मीन भसीन का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस में सबका दिल जीतने वाली जैस्मीन भसीन फिलहाल एक डांस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इस वीडियो में जैस्मीन एक यॉट पर डांस करती दिख रही हैं. आप देखेंगे कि जैस्मीन ने एक व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है और इतनी हवा के बीच भी वो बड़े ही मजे से डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो किसने बनाया होगा ये तो आप जानते ही हैं. बता दें कि जैस्मीन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ मॉरीशियस ट्रिप पर गई हुई थीं. ये डांस वीडियो उसी दौरान का है. जैस्मीन ने अपने डांस वीडियो के अलावा एक और वीडियो शेयर किया था. इसमें वो अली के साथ पोज करतीं और मौसम इंजॉय करती दिख रही थीं.

रोमांटिक वीडियो तो फैन्स को पसंद आया ही चलती यॉट में तेज हवा के बीच जैस्मीन का डांस भी लोगों का काफी पसंद आया. बता दें कि जैस्मीन ने इस गाने में जो डांस स्टेप किए वो भांगड़ा लीशियस की कोरियोग्राफी है. जैस्मीन की तारीफ करते हुए फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, जैस्मीन पंजाबी गाने पर तो आपने रंग ही जमा दिया.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर देखें तो साल 2022 में जैस्मीन पंजाबी फिल्म हनीमून में नजर आई थीं. इस साल यानी कि 2024 में उनकी वॉर्निंग 2, कैरी ऑन जट्टिए, अरदास: सरबत दे भले दी पाइप लाइन में हैं. इसके अलावा जैस्मीन एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं. इस वेब सीरीज का नाम 'जब वी मैच्ड' है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com