जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने कुछ दिन पहले चूड़ा और सिंदूर में एक फोटो शेयर की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया था. जसलीन मथारू की अनूप जलोटा (Anup Jalota) से शादी की खबरें तेज हो गईं. अब इसे लेकर अनूप जलोटा ने अपना पक्ष रखा है और सारी बातें साफ कर दी हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अनूप जलोटा ने बताया है कि जसलीन मथारू उनके लिए बेटी जैसी है. इस तरह से शादी की सारी अफवाहों पर विराम लग गया है.
अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने जसलीन मथारू (Jaleen Matharu) से शादी को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, 'दोबारा मत शुरू हो जाइए! जसलीन से शादी, मेरे लिए खुद एक खबर है. मैं और उनके पिता उनके लिए एक सुयोग्य वर की तलाश में हैं. मैंने उनके एक पंजाबी लड़का बताया है जो कनाडा में रहता है. अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ है. मैंने बिग बॉस से बाहर आते ही कहा था कि मैं उनका कन्यादान करूंगा. और मैं करूंगा. वह मेरी स्टूडेंट हैं और मेरी बेटी जैसी हैं.'
कुछ दिन पहले ही जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह चूड़ा और सिंदूर में नजर आ रही थीं. इसे लेकर स्पॉटबॉय ने जब जसलीन से बात की तो उन्होंने कहा, 'मैं शादी करने के मूड में हूं लेकिन अभी सही लड़के की तलाश में हूं. मेरे दिल की घंटी नहीं बजी अब तक. मैं चुपके से सॉन्ग का म्यूजिक वीडियो शूट कर ही थी. इसलिए मैंने नवविवाहिता की तरह कपड़े पहने हुए थे, और मैं उसमें हनीमून पर थी. लेकिन मुझे नहीं पता था कि इतना हंगामा हो जाएगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं