बिग बॉस 15 में नजर आने के बाद सभी के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल हर बार अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर राज करती हैं. मासूम सा चेहरा और दिलकश अदाएं देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसे मिनटों में एक लाख से अधिक लाइक्स मिले. खूबसूरत अदाएं दिखाती शहनाज इस वीडियो में अपने ही गाने पर झूमती नजर आ रही हैं.
फ्लाई लगदी गाने पर शहनाज का वीडियो
शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मल्टीकलर की खूबसूरत ड्रेस में बलखाती और इतराती नजर आ रही हैं. मल्टी कलर लेयर्ड वन शोल्डर गाउन में शहनाज की खूबसूरती बयां करना मुश्किल है, मिनिमल मेकअप में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वीडियो में पीछे बादशाह का गाना फ्लाई बज रहा है, जो शहनाज गिल पर ही फिल्माया गया है. शहनाज के इस वीडियो पर महज घंटे भर में डेढ़ लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं. फैंस शहनाज का ये अंदाज देख उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, मोस्ट ब्यूटीफुल सोल. वहीं दूसरे फैंस गॉर्जियस और अमेजिंग लिख कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
जल्द बॉलीवुड एंट्री की तैयारी
बता दें कि खबरों के अनुसार शहनाज गिल अब जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. शहनाज सलमान खान के साथ उनकी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नजर आएंगी. फिल्म में आयुष शर्मा भी हैं,माना जा रहा है कि उनके अपोजिट शहनाज को कास्ट किया जा सकता है. सलमान के अपोजिट इस फिल्म में पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं