विज्ञापन

बहुत दर्द होता था, शरीर टूटा हुआ लगता था, कैंसर के इलाज का वो दर्दनाक सफर याद कर भावुक हुईं हिना खान

हिना खान ने सोहा अली खान के साथ उनके पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की. वो दौर जब वो कैंसर की जंग लड़ रही थीं और हर तीसरे हफ्ते कीमोथैरेपी का दर्द झेल रही थीं.

बहुत दर्द होता था, शरीर टूटा हुआ लगता था, कैंसर के इलाज का वो दर्दनाक सफर याद कर भावुक हुईं हिना खान
हिना खान ने बताया कैसे बीते कीमो थैरेपी वाले दिन
Social Media
नई दिल्ली:

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बिग बॉस 11' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज से घर-घर में पहचानी जाने वाली हिना खान ने हमेशा अपने काम और अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. इस बीच उन्होंने अभिनेत्री सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में जिंदगी की चुनौती और संघर्ष भरे पलों के बारे में खुलकर बात की. ये पल उनके कैंसर के इलाज से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि मुश्किल समय में पॉजिटिव होना और जीवन के छोटे-छोटे पलों का आनंद लेना कितना जरूरी होता है.

दर्द भरे थे कीमो थैरेपी वाले दिन

हिना खान ने कहा, "कीमोथेरेपी के दौरान अच्छे और बुरे दोनों दिन आए. इलाज के हर सेशन में जिंदगी का अनुभव अलग था. मैं हर तीन हफ्ते में कीमोथेरेपी लेती थी. पहले हफ्ते में मुझे बहुत दर्द होता था और शरीर टूटा हुआ सा महसूस होता था. नर्व्स में तेज दर्द होता था, और यह उनके लिए सबसे कठिन था."

यह भी पढ़ें: मैदान में फ्लाइंग किस, जीत के बाद आधी रात को गर्लफ्रेंड के साथ ड्राइव पर निकले हार्दिक पांड्या, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, "इसके बाद आने वाले दो हफ्ते मेरे लिए राहत और जीवन का आनंद लेने का समय होता था. इस दौरान मैं ट्रैवल करती, अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताती, और पूरी तरह से जिंदगी जीने की कोशिश करती."

बेहद चैलेंजिंग था वह समय

जब सोहा ने उनसे उनके कैंसर अनुभव के बारे में पूछा, तो हिना ने बताया कि वह समय बेहद चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा, "हर मरीज को कीमोथेरेपी के बीच कुछ हफ्तों का समय दिया जाता है ताकि शरीर को आराम और सुधार का मौका मिल सके. यह समय एक से तीन हफ्ते तक हो सकता है, जो मरीज की स्थिति और डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करता है."

यह भी पढें: ओटीटी पर ट्रेंड कर रही धर्मेंद्र की 50 साल पुरानी फिल्म, अब तक नहीं देखी तो क्या खाक सिनेमा लवर हैं आप

हिना ने कहा, "मेरे मामले में हर तीन हफ्ते में कीमोथेरेपी होती थी, और पहले हफ्ते में दर्द भयानक होता था. मैं इस कठिन समय में खुद को मजबूत बनाए रखने की कोशिश करती थी."

हिना ने शेयर की जिंदगी की सीख

हिना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "जीवन में दृष्टिकोण बहुत मायने रखता है. जब जीवन के किसी हिस्से में कठिनाई आती है, तो बाकी समय का भरपूर उपयोग करना चाहिए. लोग अक्सर बीमारी या किसी बड़ी चुनौती का सामना करते ही सोच लेते हैं कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई, लेकिन यह सही नहीं है."

उन्होंने कहा, "मैंने महसूस किया कि मुश्किल समय के बीच भी जीवन में अच्छे दिन होते हैं. जब आप अपने प्रियजनों के साथ रहते हैं और प्यार महसूस करते हैं, तो खुशी अपनेआप मिलने लगती है. मुश्किल समय में धैर्य, उम्मीद और सकारात्मक सोच ही हमें आगे बढ़ाती है."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com