विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2024

गुलाबी साड़ी के सिंगर की नेहा कक्कड़ के साथ जुगलबंदी, दो महीने में सात करोड़ से ज्यादा बार देखा गया संजू राठौड़ का सॉन्ग

गुलाबी साड़ी सॉन्ग इन दिनों जमकर धूम मचा रहा है और इस पर खूब रील भी बन रही हैं. इस वायरल सॉन्ग के सिंगर संजू राठौड़ सुपरस्टार सिंगर 3 में नेहा कक्कड़ के साथ नजर आएंगे.

गुलाबी साड़ी के सिंगर की नेहा कक्कड़ के साथ जुगलबंदी, दो महीने में सात करोड़ से ज्यादा बार देखा गया संजू राठौड़ का सॉन्ग
गुलाबी साड़ी सॉन्ग के सिंगर पहुंचे सुपरस्टार सिंगर 3 में
नई दिल्ली:

Superstar Singer 3: इन दिनों एक मराठी गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर जमकर रील बन रही हैं और इसे यहां-वहां सुना भी जा सकता है. हम बात कर रहे हैं वायरल हिट मराठी सॉन्ग गुलाबी साड़ी की. मराठी सॉन्ग गुलाबी साड़ी के लिए मशहूर सिंगर सॉन्गराइटर संजू राठौड़ सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में दिखाई देंगे. अपकमिंग 'विवाह स्पेशल' एपिसोड में, कंटेस्टेंट्स अपने कैप्टन के साथ शादी और उसकी रस्मों पर आधारित गानों पर परफॉर्म करेंगे. एपिसोड की थीम को अपनाते हुए, कंटेस्टेंट्स के माता-पिता अपने वैवाहिक जीवन के किस्से साझा करेंगे. एपिसोड के दौरान, सुपर जज नेहा कक्कड़, संजू राठौड़ और कंटेस्टेंट्स के साथ गुलाबी साड़ी पर डांस करेंगी.

गुलाबी साड़ी के सिंगर संजू राठौड़ ने कहा, 'मैं उन दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे गाने गुलाबी साड़ी को पसंद किया और इसे ग्लोबल हिट बना दिया. सुपरस्टार सिंगर 3 में मुझे बुलाने के लिए धन्यवाद. मैंने उन सभी यंग, टैलेंटेड सिंगर्स के साथ बातचीत कर बहुत अच्छा समय बिताया. ये सभी अपने काम में माहिर हैं. इसके अलावा, मैं नेहा कक्कड़ से मिलने और उनके साथ एक रील बनाने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं. नेहा के सामने इस स्टेज पर परफॉर्म करना एक सपने के सच होने जैसा है. वह बहुत विनम्र और प्यारी हैं.'

गुलाबी साड़ी वीडियो

अगर बात संजू राठौड़ के गाने गुलाबी साड़ी की करें तो यह गाना 6 फरवरी 2024 को रिलीज हुआ था और इस गाने को तब से ही खूब पसंद किया गया है. संजू राठौड़ के इश वीडियो को अभी तक 76 मिलियन यानी (7.60 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: