विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

गुम हैं किसी के प्यार में के सीन देख दर्शकों को आई ये है मोहब्बतें की याद, लोग बोले- ऐसा ही करना है तो सीरियल बंद कर दो

'गुम है किसी के प्यार में' में सावी और साई के लेटेस्ट ट्रैक को देख फैंस को ये है मोहब्बतें सीरियल की इशिता और रुही की याद आ गई है.

गुम हैं किसी के प्यार में के सीन देख दर्शकों को आई ये है मोहब्बतें की याद, लोग बोले- ऐसा ही करना है तो सीरियल बंद कर दो
गुम हैं किसी के प्यार में के सीन को देख फैंस को आई ये है मोहब्बतें की याद
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ट्विस्ट लाने के लिए हाल ही में मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया था. इसमें कहानी को एक नया मोड़ मिला, जिसमें अब शो की कहानी हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा पर टिकी हुई है. दरअसल, हितेश भारद्वाज सीरियल में रजत ठक्कर का किरदार निभा रहे हैं. जबकि भाविका शर्मा सावी और चाइल्ड एक्ट्रेस  अमायरा खुराना सायशा (साई) के किरदार में दिख रही है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस सीरियल की कहानी को ये है मोहब्बतें से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

लेटेस्ट ट्रैक में गुम है किसी के प्यार में की नई कहानी सावी, रजत और साई के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां रजत और सावी के बीच की गलतफहमियों और दर्द देखने को मिल रहा है. जबकि रजत की बेटी साईं दोनों के बीच की दूरियों को खत्म करने में मदद करेगी और उनके मुद्दों को हल करेगी.

इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सावी को साई की मदद करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, डाइनिंग टेबल पर साई को खाना खाने का ढंग सिखाते हुए सावी नजर आती है. जबकि इसी वीडियो में ये है मोहब्बतें का एक सीन शेयर किया गया है, जिसमें रुही को इशिता डाइनिंग टेबल पर खाने के लिए मदद करते हुए दिखती है. 

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, रुही इशिता स्पेशल हैं और तुलना ही नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा, सवि कभी इशिता नहीं बन सकती. इशिता एक इमोशन है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये है मोहब्बतें एक माइलस्टोन है. चौथे यूजर ने लिखा, कुछ नया दिखाइए वरना शो बंद कर दीजिए. गौरतलब है कि ये है मोहब्बतें की कहानी रुही, इशिता और रमन की कहानी है, जिसमें बेटी रुही के पिता रमन की दूसरी शादी इशिता से होती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com