विज्ञापन

गुम हैं किसी के प्यार में की सवि की हुई वापसी, पुलिस अफसर बनते ही नील को किया गिरफ्तार, फैंस बोले- अब टूटेगा रिकॉर्ड

GHKKPM New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के नए प्रोमो में भाविका शर्मा सवि के रोल में लौटती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

गुम हैं किसी के प्यार में की सवि की हुई वापसी, पुलिस अफसर बनते ही नील को किया गिरफ्तार, फैंस बोले- अब टूटेगा रिकॉर्ड
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: गुम हैं किसी के प्यार में में सवि की हुई एंट्री
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में भाविका शर्मा की वापसी को लेकर हाल ही में फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए. वहीं हाल ही में फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाते हुए मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें भाविका शर्मा एसीपी सवि ठक्कर का किरदार निभाते हुए शो में वापसी कर रही हैं. हालांकि इस बार प्रोमो में रोमांस या धोखा नहीं बल्कि एक मर्डर होते हुए दिख रहा है, जिसे सुलझाती हुई भाविका शर्मा नजर आ रही हैं. प्रोमो देखने के बाद फैंस का कहना है कि शो अनुपमा के रिकॉर्ड़ को तोड़ेगा. 

गुम हैं किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सवि नील से सवाल करती हुई नजर आ रही है कि उसका पति रजत और उसकी पत्नी तेजस्विनी एक्सीडेंट के वक्त साथ क्यों थे. दोनों के बीच क्या चल रहा था क्योंकि डेड बॉडी साथ में मिली होती है. आगे सवि कहती है कि वह कभी नहीं सोच सकती कि रजत उसे धोखा देगा. जबकि वह मर्डर के लिए नील को पुलिस स्टेशन बुलाती है और उस पर उसकी वाइफ के खून का इल्जाम लगाती है. 

सवि का कहना है कि ऋतुराज से अफेयर के बारे में जानने के बाद नील ने पत्नी का कत्ल किया है. जबकि नील इमोशनल होते हुए इल्जामों को कुबूल नहीं करता. वहीं सवि उससे सच उगलवाने की कोशिश करती हुई नजर आती है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस का कहना है कि गुम हैं किसी के प्यार में अनुपमा का रिकॉर्ड तोड़ देगा. 

गौरतलब है कि अपकमिंग एपिसोड में सवि और नील असली खूनी को पकड़ने के लिए साथ आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अच्छे दोस्त बन जाएंगे और एक्सीडेंट के पीछे मास्टरमाइंड का पता लगाएंगे, जिसके बाद देखना होगा कि दोनों की कहानी क्या मोड़ लेती हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: