विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2023

'गुम है किसी के प्यार में' के विराट-सई का रीयूनियन! वीर-जारा के आइकोनिक सीन होगा रीक्रिएट, फैंस पूछेंगे- सत्या क्या होगा?

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सत्या के हाल ही में हुए कार एक्सीडेंट के कारण उसके पैर काम करना बंद कर देंगे, जिसके चलते सई परेशान नजर आएगी. वहीं विराट उसकी मदद करते हुए दिखेगा.

'गुम है किसी के प्यार में' के विराट-सई का रीयूनियन! वीर-जारा के आइकोनिक सीन होगा रीक्रिएट, फैंस पूछेंगे- सत्या क्या होगा?
'गुम है किसी के प्यार में' के विराट-सई का रीयूनियन!
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल्स में से एक 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में दिलचस्प और मजेदार ट्विस्ट आने को तैयार है. जहां हमने आपको बताया था कि सत्या, सई को प्रपोज करेगा तो वहीं अब विराट और सई का रियूनियन होने की खबर है. यहां तक कि ये रियूनियन आम नहीं बल्कि शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा के आइकॉनिक सीन से मिलता जुलता होगा. इसे देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे. 

सीरियल की कहानी इन दिनों सई, सत्य और विराट पर फोकस करती हुई नजर आ रही है. वहीं शो का लेटेस्ट ट्रैक सत्या की मां अंबा और विजेंद्र के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिख रही है, जो आखिरकार लंबे समय के बाद एक हो गए हैं. दरअसल, अंबा और विजेंद्र अलग हो गए थे और उन्होंने कभी एक दूसरे से बात करने की कोशिश नहीं की थी. सईं और विराट खुद को अंबा और विजेंद्र के रूप में देखते हुए नजर आएंगे. शो का सीक्वेंस दर्शकों के लिए वीर जारा के उस सीन का फ्लैश बैक है. जहां प्रीति जिंटा और शाहरुख खान कोर्ट में फिर से एक-दूसरे के सामने होते हैं. इसी तरह, विराट और सईं भी मिल जाते हैं क्योंकि सई खुद को अंबा और विराट के विजेंद्र होने की कल्पना करती है. हालांकि यह एक सपना होगा. लेकिन यह एक सपना था. 

इस सीन पर एक्टर नील भट्ट उर्फ विराट ने कहा, "दर्शक #SaiRat के रीयूनियन का इंतजार कर रहे हैं, प्रशंसक मुझे इसके बारे में संदेश भेज रहे हैं और आखिरकार, दर्शकों की इच्छा पूरी हो गई है. सईं और विराट का रीयूनियन, जो शो का सबसे बड़ा आकर्षण है. इसके साथ ही मेकर्स ने इसे बॉलीवुड ट्विस्ट देने का फैसला किया. फिल्म वीर ज़ारा से बॉलीवुड के सबसे आइकोनिक सीन्स में से एक को शो में रीक्रिएट किया गया है. वीर ज़ारा का वह सीन जहां कोर्ट में कई सालों के बाद कपल का आमना-सामना होता हैं, काफी हद तक उस तरह का था जहां विराट और सई फिर से एक दूसरे के सामने होते हैं और फिर से मिलते हैं. यह एक इमोशनल सीन था जहां सईं और विराट अपने अतीत में चले जाते है और सोचते है कि भविष्य में उनका जीवन कैसा होगा, अगर गलतफहमियों का समाधान हो गया होता तो."

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सत्या के हाल ही में एक्सीडेंट के कारण उसके पैरों ने काम करना बंद कर दिया है, जिसके कारण उसका परिवार टेंशन में हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में विराट के खिलाफ उसकी गलतफहमी और बढ़ती देखने को मिलने वाली है. हालांकि देखना होगा कि सई, सत्या को छोड़ विराट को चुनती है या नहीं. 

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: