सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिन ब दिन पर खाने के साथ-साथ ड्रामा भी पक रहा है. सेलेब कंटेस्टेंट्स के बीच कुकिंग कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक जजेज को इंप्रेस करने में कामयाब हो रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया है कि दोनों टीमों ने होटल के किचन में खाना तैयार किया है, हालांकि अभी इनका टास्क पूरा नहीं हुआ है, लेकिन यह जरूर सामने आ रहा है कि कौन हारा और कौन जीत रहा है. वहीं, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में पहला एविक्शन भी होने जा रहा है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से आखिर कौन हो रहा है बाहर, आइए जानते हैं.
सेलेब्स के बीच कुकिंग चैलेंज
कुकिंग रियलिटी शो में दो सेलेब्स को कैप्टन बनाया गया है, जिन्होंने अपनी-अपनी टीमें तैयार की हैं. इन दोनों टीमों के सेलेब्स कैप्टन में तेजस्वी प्रकाश और कविता सिंह हैं. तेजस्वी की टीम में निक्की तंबोली, चंदन प्रभाकर, उषा नंदकर्णी और गौरव खन्ना हैं. वहीं , कविता ने फैजल शैख, दीपिका इब्राहिम, अर्चना गौतम, अभिजीत सावंत और राजीव अदातिया को लेकर टीम तैयार की है. अब ये दोनों टीमें होटल के किचन में खाना बनाने के लिए तैयार है, यहां, सेलेब्स अपनी मर्जी का कुछ ना कुछ बना रहे हैं.
शो से किसका साफ होता पत्ता?
इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है और हारने वाली टीम को ब्लैक एप्रेन चैलेंज में जाकर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है, ब्लैक एप्रेन डाले तेजस्वी कुकिंग एरिया में खड़ी हैं और अर्चना गौतम को सेफ जोन में देखा जा रहा है. प्रोमो की मानें तो तेजस्वी की टीम इस कुकिंग शो से बाहर होती नजर आ रही है. ऐसे में तेजस्वी की टीम में से किसी एक का पत्ता साफ होने वाला है. ऐसे में अब लोगों की नजर तेजस्वी और उनकी टीम की निक्की तंबोली, चंदन प्रभाकर, उषा नंदकर्णी और गौरव खन्ना पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं