17 किलो वजन घटाकर दीवा बनीं 'संध्या की देवरानी', ‘दिया और बाती हम’ एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी की लेटेस्ट तस्वीर देख रह जाएंगे हैरान

‘दिया और बाती हम’ में ‘मीनाक्षी राठी’ के नेगेटिव रोल में नजर आईं कनिका माहेश्वरी का पूरा लुक बदल चुका है, जिन्हें देखकर फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

17 किलो वजन घटाकर दीवा बनीं 'संध्या की देवरानी',  ‘दिया और बाती हम’ एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी की लेटेस्ट तस्वीर देख रह जाएंगे हैरान

इतनी बदल गई हैं दिया और बाती हम की मीनाक्षी यानी कनिका माहेश्वरी

नई दिल्ली:

‘दिया और बाती हम' की वो चालाक वैंप याद है आपको. जिसके चेहरे एक्सप्रेशन ही ये जाहिर करने के लिए काफी होते थे कि वो जल्द ही कोई खतरनाक चाल चलने वाली है. इसके सिक्वेल सीरियल ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में भी ये अदाकारा फिर नजर आई. लेकिन असल में चौंकाया लॉकडाउन के बाद. दो साल, जब तक स्टूडियो में काम बंद रहा इस एक्ट्रेस ने खुद को तलाशने में पूरी ताकत झौंक दी. और जब पर्दे पर वापसी की तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया. ये एक्ट्रेस हैं कनिका माहेश्वरी. जिनका ट्रांसफॉर्मेशन सबको हैरान करने वाला है.

‘तू सूरज में सांझ पियाजी', जो सीरियल था वो ‘दिया और बाती हम' का ही सीक्वल भी माना गया. उसमें भी कनिका माहेश्वरी इसी जाने पहचाने किरदार में दिखीं.

लॉकडाउन के दौरान कनिका माहेश्वरी ने अपने लुक्स पर भरपूर काम किया और खूब वर्कआउट भी किया. उनकी मेहनत रंग भी लाई. कनिका महेश्वरी ने दो साल में 17 किलो वजन घटाया. वजन घटाने बाद पर्दे पर उनकी वापसी हुई ‘क्यों उत्थे दिल छोड़' आया से. जिसमें उनका न्यू लुक देखने लायक था. इसके बाद ‘वो दिल दियां गल्ला' में ‘निमरत रणदीप बरार' बनी दिखाई दीं.

साल 2012 में कनिका माहेश्वरी ने एक बिजनेसमैन से शादी रचाई, जिनका नाम है अंकुर घई. अप्रैल 2015 में भगवान ने उन्हें एक प्यारे से बेटे से भी नवाजा. अपनी फैमिली लाइफ के साथ साथ कनिका महेश्वरी अपने काम में भी व्यस्त रहती हैं. टीवी पर काम करने के अलावा वो स्टोरी टेलिंग का हुनर भी रखती हैं और एक लाइफ कोच भी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss