विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम को विश किया बर्थडे, इमोशनल पोस्ट में लिखा- आपका प्यार मुझे ताकत दे रहा है...

दीपिका ने पति को बर्थडे विश कर कैंसर के इलाज के दौरान पति के साथ अस्पताल में बिताए एक-एक दिन को याद किया है.

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम को विश किया बर्थडे, इमोशनल पोस्ट में लिखा- आपका प्यार मुझे ताकत दे रहा है...
दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम को विश किया बर्थडे
नई दिल्ली:

टीवी की स्टार एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कैंसर का इलाज करवा रही हैं. हाल ही में उन्हें लिवर कैंसर का पता चला है. इसका पता चलते ही जब दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया तो वो मायूस हो गए. हालांकि दीपिका ने ट्यूमर की सर्जरी करवा ली और घर भी लौट चुकी हैं. फिलहाल वह पूरी तरह से ठीक बताई जा रही हैं. दीपिका ने अपने स्टार पति शोएब इब्राहिम के साथ आकर अपने व्लॉग में अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है. अब दीपिका ने अपने केयरिंग हसबैंड शोएब को बर्थडे विश किया है और उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई भी इमोशनल हो सकता है.

दीपिका का बर्थडे पर पति के नाम इमोशनल विश
दीपिका ने पति के नाम शेयर किये इस विशिंग पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस का पति के प्रति प्यार और सम्मान दोनों ही झलक रहा है. दीपिका ने बर्थडे विशिंग पोस्ट के कैप्शन में भावुक कर देने वाली बातों का खुलासा भी किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मैं उस इंसान का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हूं, जिसने मेरी झोली को खुशियों से भर दिया है, शोएब अगर आप हो तो मैं हूं, क्योंकि मैं आपसे ही हूं, क्योंकि आप मेरे अच्छे और बुरे दोनों ही समय में साथ रहे हो, आपने मेरा हाथ नहीं छोड़ा, तुम्हारा यह प्यार ही मुझे वो ताकत दे रहा है, असल मे जिसकी मुझे सबसे ज्यादा जरूरत है'.
 

पत्नी की फिक्र में कई रातें नहीं सोए शोएब
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'तुम्हारा यह प्यार और गर्मजोशी मुझे ऊर्जा दे रही है, बीते कुछ दिनों में अपने बहुत फेस किया, अस्पताल के कॉरिडोर में रोना, मेरे स्कैन के लिए डरना, आईसीयू में रहने के दौरान आप कई रातें सोए नहीं, और जब घर आई तो मेरी करवट बदलने पर ही जाग जाते थे,आपने मेरी एक बच्चे की तरह केयर की है, आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई, अल्लाह आपको हर खुशी से नवाजे, आपका हर दुआ में नाम हो'. अब दीपिका के फैंस भी शोएब को अच्छा पति बताकर उनकी बर्थडे विश कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com