मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने बीते सोमवार को जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई. टीवी प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस ने सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) की शादी की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. दोनों कलाकारों की शादी पर फैन्स सहित सेलेब्स भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने एक ही दिन में तीन राज्यों के रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई. दोनों की सुबह मंगनी हुई. शाम को बरात का स्वागत किया गया और रात तीन बजे दोनों ने फेरे लिए.
इससे पहले सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) की मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं. बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सुगंधा मिश्रा ने बताया था, "उन्होंने अपनी शादी की खरीदारी ऑनलाइन की है. शादी के लिए उन्होंने दिसंबर से ही तैयारी शुरू कर दी थी. सुगंधा ने कहा कि शादी लुधियाना में एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ 20 लोग ही मौजूद होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, वह हमेशा से 10 किलो का लहंगा पहनना चाहती थी. मैं भले ही ऑनलाइन शॉपिंग करूंगी लेकिन 10 किलो का ही लहंगा पहनूंगी." सुगंधा और संकेत ने अपने रिश्ते को 17 अप्रैल को जाहिर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं