भारत की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीता है. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर कोई भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो सकता है. वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) पंजाबी गाने पर इमोशनल होकर टिक-टॉक वीडियो बना रही थीं, तभी उनके पति हर्ष लिम्बाच्या (Haarsh Limbachiyaa) पीछे से आकर नाचने लगते हैं और पूरे वीडियो को खराब कर देते हैं. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सबको खूब पसंद आ रहा है.
मेलबर्न में तिरंगा फहराकर भावुक हुए करण जौहर, बोले- भारत केवल देश नहीं, बल्कि...
भारती सिंह (Bharti Singh) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "मेरा टिक-टॉक वीडियो खराब कर दिया." वीडियो में इमोशनल होकर बैठी भारती सिंह भी पीछे अपने पति हर्ष लिम्बाच्या (Haarsh Limbachiyaa) का डांस देखकर हंस पड़ती हैं. वीडियो में दोनों ही काफी प्यारे लग रहे हैं. खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले शेयर हुए इस वीडियो को करीब 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. भारती सिंह का यह वीडियो देखकर कई टीवी कलाकारों ने भी उन दोनों को क्यूट बताया है.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों टीवी पर दो शो में आ रही हैं. एक तो कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' है जिसमें वे खूब मजे लगाती है. इसके अलावा दूसरा शो उनके पति हर्ष लिम्बाच्या के साथ 'खतरा खतरा खतरा' (Khatra Khatra Khatra) है. भारती सिंह का दोनों शो में कमाल का जलवा है, और वे दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं चूकती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं