विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

स्कूल के टाइम टेबल से ज्यादा प्यारी थी कार्टून नेटवर्क की ये लिस्ट, वायरल हुई तो पुरानी यादों में यूं खो गए 90’s के बच्चे

सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है. शेफ नेहल करकेड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कटिंग को शेयर किया है. जिसमें कार्टून नेटवर्क के शोज नजर आ रहे हैं.

स्कूल के टाइम टेबल से ज्यादा प्यारी थी कार्टून नेटवर्क की ये लिस्ट, वायरल हुई तो पुरानी यादों में यूं खो गए 90’s के बच्चे
90 के दशक के फैंस के लिए बेहद कीमती है कार्टून नेटवर्क की ये प्रोग्राम लिस्ट
नई दिल्ली:

Cartoon Network Shows List : 90 के दशक में जब इंटरनेट का नामोनिशान भी नहीं था और सोशल मीडिया भी नदारद था, तब बच्चे एंटरटेन कैसे हुआ करते थे. इस सवाल का जवाब आपको मिल सकता है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक लिस्ट में. कहने को वो महज कुछ प्रोग्रामों के नाम हो सकते हैं. असल में वो ऐसा खजाना है जिसने नब्बे के दशक के हर बच्चे को बचपन को बेशकीमती बना रखा है. शायद यही वजह है कि वो लिस्ट फिर वायरल हुई तो उस दौर के कई बच्चे फिर इमोशनल हो गए. और, अपने गुजरे दिनों को याद करने लगे.

वायरल हुई लिस्ट

सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है. शेफ नेहल करकेड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कटिंग को शेयर किया है. जिसमें कार्टून नेटवर्क के शोज नजर आ रहे हैं. इस कटिंग के वायरल होते ही उस दौर के बच्चों ने इसमें अपने फेवरेट शोज को ढूंढना शुर कर दिया और इमोशनल होते चले गए. मौजूदा दौर के बच्चे शायद इस लिस्ट को देखकर पहचान न पाएं. क्योंकि अब तो चैनल ओपन करते ही लिस्ट सामने आ जाती है और नेट पर भी पता चल जाता है कि कब कौन सा शो एयर होगा. लेकिन उस समय अखबार में इस तरह कार्यक्रमों का नाम और समय लिखा आता था जिससे पता चलता था कि किस चैनल पर किस वक्त, कौन सा शो देख सकते हैं.

इमोशनल हुए लोग

इस इमेज को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि आप इसे पहचानते हैं तो आपका बचपन खास रहा है. इस इमेज को देखकर वाकई 90 के दशक के बच्चे भावुक हो गए हैं. जिन्होंने अपने फेवरेट शो का नाम शेयर किया है.

बहुत से यूजर्स ने स्कूबी डू को अपना फेवरेट शो बताया है तो कुछ ने टॉम एंड जैरी को अपना फेवरेट शो बताया. एक यूजर ने लिखा कि पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com