बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. रुबिना (Rubina Dilaik) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस संग साझा की थी. ऐसे में अब हाल ही में रुबिना (Rubina Dilaik Video) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी हेल्थ अपडेट देती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ, एक्ट्रेस के फैन्स उनके जल्दी ठीक होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रुबिना (Rubina Dilaik Health Update Video) द्वारा शेयर किये गए वीडियो में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि, "आप सभी ने मेरे जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की. इतना ही नहीं, हर रोज मेरे स्वास्थ्य के बारे में मुझसे जानकारी ली. यह सब मेरे लिए काफी इमोशनल कर देने वाला था. यह मेरे लिए बहुत था". इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि, "मैं अब 70 प्रतिशत रिकवर हो चुकी हूं. इस मुश्किल समय में मेरे परिवार और पति ने काफी साथ दिया. उन्होंने मेरा काफी ध्यान रखा". वहीं वीडियो के अंत में एक्ट्रेस ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं. बता दें, रुबिना की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) का गाना 'गलत' रिलीज हुआ था. ये गाना फैंस को काफी पसंद आया था. इस गाने में उनके साथ पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) नजर आये थे. असीस कौर के इस गाने पर अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है. सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम है. वहीं, अब रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik Video) के इस लेटेस्ट हेल्थ अपडेट वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं