विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2019

Bigg Boss: बिग बॉस के सीजन 4 में जब डोली बिंद्रा ने किया था घरवालों की नाक के दम तो ये मिली थी सजा

साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में एक बार फिर होस्ट में बदलाव देखने को मिला, इस बार अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करके सलमान खान को रखा गया.

Bigg Boss: बिग बॉस के सीजन 4 में जब डोली बिंद्रा ने किया था घरवालों की नाक के दम तो ये मिली थी सजा
Bigg Boss: बिग बॉस के सीजन 4 में डॉली बिंद्रा ने किया था घरवालों की नाक में दम
नई दिल्ली:

साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में एक बार फिर होस्ट में बदलाव देखने को मिला, इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रिप्लेस करके सलमान खान (Salman Khan) को रखा गया. इतना ही नहीं, सोनी टेलिविजन पर आने वाला शो अब कलर्स टीवी पर आ गया. यह सीजन सबसे लंबा 96 दिन का रहा और 3 अक्टूबर 2010 को शुरू हुए बिग बॉस (Bigg Boss) 6 जनवरी 2010 को खत्म हो सका. मुंबई से लगभग 100 किमी दूर लोनावला में सेट को एक बार फिर नए डिजाइन में तैयार किया गया और यहां कुल 14 हाउसमेट को इनवाइट किया गया. तीसरे और चौथे सप्ताह में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी आए. इस बार भी हमेशा की तरह कई बड़ी सेलिब्रिटी भी पहुंचें.

आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर कपूर की फोटो तो उनकी मम्मी ने किया यह कमेंट

इस सीजन में कौन-कौन थे सेलिब्रिटी?
सीजन में कई बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे. बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4) में कुल 14 और बाद में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत 16 कंटेस्टेंट पहुंचे थे. आंचल कुमार (मॉडल), अब्बास काजमी (अजमल कसाब के वकील), अस्मित पटेल (बॉलीवुड एक्टर), अली सलीम (बॉलीवुड एक्टर), देविंदर (दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड लिस्ट में थे ये बंटी चोर, इन पर बनी थी 'ओए लकी लकी ओए' फिल्म), ह्रिशांत गोस्वामी (मॉडल), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) (भोजपुरी एक्टर), राहुल भट्ट (एक्टर), साक्षी प्रधान (रिएलिटी टीवी स्टार), सारा खान (टीवी एक्ट्रेस), सीमा परिहार (भारतीय राजनेता), श्वेता तिवारी (टीवी एक्ट्रेस), वीणा मलिक (पाकिस्तानी एक्ट्रेस व मॉडल) समेत दो अन्य वाइल्ड कार्ड एंट्री द ग्रेट खली (डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर) और टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा आएं.

इन 5 लड़कियों ने TikTok पर अपनी अदाओं से मचाई धूम, खूब वायरल हो रहे हैं इनके Video

क्या हुआ था सबसे बड़ा विवाद?
बिग बॉस सीजन 4 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) ने काफी हंगामा मचाया था. इस सीजन में उन्होंने लगभग सभी कंटेस्टेंट को परेशान कर रखा था. अक्सर घरवाले डॉली से भिड़ते हुए नजर आते दिखे हैं. उनका सबसे बड़ा विवाद तब हुआ था, जब एक टास्क के दौरान अपने सह प्रतियोगी श्वेता तिवारी से भिड़ गईं, इस टास्क में डॉली ने शिल्पा की गंदी गालियां देती हुई नजर आईं थी. इतना ही नहीं, वह भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) से भी छोटी सी बात पर भिड़ गए थे. आज भी यूट्यूब पर उनके वीडियो काफी देखा जाता है.

कौन बना था विनर?
बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4 Winner) के विनर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) बनीं. उन्होंने इस नाटक में 'प्रेरणा' नाम का किरदार निभाया था. उन्हें 10 मिलियन यानी 1 करोड़ की राशि मिली. बिग बॉस 4 में दूसरे स्थान पर द ग्रेट खली रहे थे. इस सीजन में हॉलीवुड सिंगर व एक्ट्रेस पमेला एंडरसन ने भी कुछ दिनों के लिए एंट्री की थी और फिर वापस चली गईं. पमेला वाले एपिसोड में सबसे ज्यादा 4.4 की टीआरपी मिली थी, जोकि बिग बॉस के सभी सीजन में सबसे ज्यादा रेटिंग थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com