फिल्म 'नानू की जानू' के सेट पर अभय देओल और सपना चौधरी.
मुंबई:
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने इंडिया के सबसे विवादित शो बिग बॉस में एंट्री ली. सलमान खान के शो में शामिल होने से उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई. हफ्ते-दर-हफ्ते उन्होंने बिग बॉस के घर पर तहलका मचाया, लेकिन फिर उन्हें कम वोटों की वजह से यहां से बाहर कर दिया गया. सपना भले ही शो से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उनकी असली जर्नी अब शुरू हुई है. जल्द ही सपना सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी.
Bigg Boss 11: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की 5 गलतियां जो उन्हें पड़ी महंगी
सपना ने हाल ही में अपनी पहली फिल्म 'नानू की जानू' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. फिल्म एक सुपरनैचुरल लव-स्टोरी होगी, जिसमें सपना के हीरो अभय देओल होंगे. इसमें 'सिटीलाइट्स' की एक्ट्रेस पत्रलेखा भी अहम किरदार निभाएंगी. इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों में सपना नारंगी सलवार सूट में दिख रही हैं, जबकि अभय डेनिम लुक में नजर आ रहे हैं.
VIDEO: इनसे मिला सपना चौधरी को Love Bite, बोलीं- बापू सुसाइड कर लेगा!
फराज हैदर ने निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. सितंबर में अभिनेता अभय देओल ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था.
Bigg Boss 11: अब दिखा सपना चौधरी का जलवा, ‘नागिन’ डांस से चला दी लाखों दिलों पर छुरियां
एक्टिंग के साथ-साथ सपना फिल्मों में आइटम का तड़का भी लगा रही हैं. कुछ दिनों पहले सपना की फिल्म 'जर्नी ऑफ भांगओवर' में उनका आइटम नंबर रिलीज हुआ था. 'लव बाइट' नाम का यह आइटम नंबर काफी पॉपुलर रहा था.
VIDEO: 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 11: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की 5 गलतियां जो उन्हें पड़ी महंगी
सपना ने हाल ही में अपनी पहली फिल्म 'नानू की जानू' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. फिल्म एक सुपरनैचुरल लव-स्टोरी होगी, जिसमें सपना के हीरो अभय देओल होंगे. इसमें 'सिटीलाइट्स' की एक्ट्रेस पत्रलेखा भी अहम किरदार निभाएंगी. इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों में सपना नारंगी सलवार सूट में दिख रही हैं, जबकि अभय डेनिम लुक में नजर आ रहे हैं.
VIDEO: इनसे मिला सपना चौधरी को Love Bite, बोलीं- बापू सुसाइड कर लेगा!
फराज हैदर ने निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. सितंबर में अभिनेता अभय देओल ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था.
Started work on a new film! A dark comedy, my favourite genre. #Nanukijaanu pic.twitter.com/blK9YBndy7
— abhay deol (@AbhayDeol) September 20, 2017
Bigg Boss 11: अब दिखा सपना चौधरी का जलवा, ‘नागिन’ डांस से चला दी लाखों दिलों पर छुरियां
एक्टिंग के साथ-साथ सपना फिल्मों में आइटम का तड़का भी लगा रही हैं. कुछ दिनों पहले सपना की फिल्म 'जर्नी ऑफ भांगओवर' में उनका आइटम नंबर रिलीज हुआ था. 'लव बाइट' नाम का यह आइटम नंबर काफी पॉपुलर रहा था.
VIDEO: 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं