बिग बॉस 19 में हाल ही में बीमारी के चलते शो से बाहर आने वाले प्रणीत मोरे की बिग बॉस हाउस में वापसी होते हुए दिखने वाली है, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. लेकिन हम आपको एक और गुड न्यूज देने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 अगस्त 2025 को बिग बॉस 19 का प्रीमियर हुआ था, जिसके चलते दिसंबर में शो का फिनाले होना था. लेकिन अब खबरें हैं कि शो को 4 हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया गया है, जिसके चलते जनवरी 2026 में इस शो का फिनाले होगा. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है.
बिग बॉस खबरी के एक्स पेज पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर 2025 को बिग बॉस 19 का फिनाले होना था. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी 2026 तक के लिए फिनाले को टाल दिया गया है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने कंफर्म नहीं किया है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो लंबे समय से चल रहे इस रियलिटी शो को चाहने वालों के लिए यह तोहफा होगा.
Pranit More is BACK!!! Retweet If happy. #BiggBoss19 pic.twitter.com/t4e7Zc0vSg
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 6, 2025
बता दें कि बिग बॉस 19 इस लिए भी चर्चा में था कि इस साल का सीजन शो को सबसे ज्यादा चलने वाला सीजन कहा जा रहा था. खबरों की मानें तो यह साढ़े 5 महीने तक चलने की जानकारी थी. वहीं रिकॉर्ड की बात करें तो बिग बॉस का सीजन 14 142 दिनों तक एयर हुआ ता. जबकि सीजन 13 141 दिनों तक ऑन एयर था. वहीं अगर बात सच निकली तो बिग बॉस 19 भी इस लिस्ट में शुमार होगा.
गौरतलब है कि अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा और मालती चाहर इन दिनों शो में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं