Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो है. इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर हैं और हर कोई फाइनल की लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए लगा हुआ है. वीकेंड के वार में सलमान खान किसी की तारीफ करते हैं तो कुछ कंटेस्टेंट डांट खाते हैं. बीते हफ्ते सलमान को विवियन से डांट पड़ी है. जिसके बाद विवियन भड़क गए हैं.
वीकेंड के वार में सलमान खान और काम्या पंजाबी ने विवियन को अपना गेमअप करने की सलाह दी. मगर जिस तरह से विवियन को सलाह दी गई वो उन्हें पसंद नहीं आया है. उन्होंने वीकेंड के वार के बाद इस बारे में ईशा से बात की और कहा कि उनकी बातों से वो हर्ट हुए.
विवियन को आया गुस्सा
विवियन ने ईशा से बात करते हुए कहा- सलमान सर ने मेरी पर्सनल लाइफ को करणवीर से कंपेयर किया. ये बहुत गलत है. उन्होंने मेरी लाइफ में जो कुछ भी हुआ है उसे दो लाइनों में समेट दिया. जिस तरीके से उन्होंने मेरे बारे में कहा उससे मुझे बहुत बुरा लगा. उन्होंने मुझसे कहा- तुमने लाइफ में देखा क्या है. ये देखा है वो देखा है. करणवीर से कंपेयर कर दिया.
काम्या के बारे में कही ये बात
विवियन ने आगे कहा- मैं सालों पहले काम्या से कटऑफ कर चुका हूं. मुझे कल ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर दिया गया था. जहां इंसान का गला दबाकर कहा गया कि या तो बोल ले या फिर मर. लोग मेरे लिए क्या नजरिया रखते हैं मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है. मैं आज भी पहले जैसा इंसान नहीं हूं. अगर आपको ऐसा लग रहा है तो किसी और को बुलाकर करवा लो. मैं किसी की नहीं सुनता हूं. विवियन के भड़कने के बाद अब काम्या और सलमान का क्या रिएक्शन होता है ये देखना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं