साल का वह समय फिर आ गया है जब फैन्स सलमान खान के टीवी पर आने का इंतजार करते हैं. एक बार फिर बिग बॉस 18 के होस्ट के तौर पर सलमान भाई वापसी कर रहे हैं. सलमान ने हाल ही में आने वाले सीजन के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया है. फैन्स हमेशा उनकी होस्टिंग का इंतजार करते हैं, जो कॉमेडी, नॉलेज और ईमानदार राय से भरी होती है. यही एक वजह से लंबे समय से लोग इस शो से जुड़े हैं और हर साल दोगुने जोश के साथ इस शो के फॉलोअर बन जाते हैं.
इंडिया टुडे के एक आर्टिकल के मुताबिक बिग बॉस 18 का थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के इर्द-गिर्द घूमती है. एक सोर्स ने खुलासा किया कि सलमान खान ने प्रोमो की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा समय बिताया और वे प्रोमो में इन अलग-अलग टाइमलाइन पर चर्चा करते हुए दिखाई देंगे. उम्मीद है कि शो का प्रोमो सितंबर के आखिर तक रिलीज कर दिया जाएगा. इसके अलावा घर में एक नया डिजाइन भी होगा जो थीम के हिसाब से होगा पिछले कंटेस्टेंट को वापस लाने से घर में और भी ड्रामा होना तो लाजमी है और ये सब आपको जल्द ही देखने को मिलेगा.
इस साल कौन से सेलेब कंटेस्टेंट बन सकते हैं इस बारे में भी अफवाहें उड़ रही हैं. मार्केट में आलिशा पंवार, रीम शेख, शहीर शेख, सुरभि ज्योति और समीरा रेड्डी जैसे नामों पर चर्चा तेज है. हालांकि अभी तक कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं की गई है. नए सीजन के अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने की उम्मीद है.
बिग बॉस 18 की होस्टिंग के साथ-साथ सलमान खान अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं. वह जल्द ही एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बन रही एक्शन से भरपूर थ्रिलर सिकंदर में नजर आएंगे, जो 2025 में ईद पर सिनेमाघरों में आएगी. सुपरस्टार साजिद नाडियाडवाला की किक 2 में फिर से ग्रे शेड का किरदार करते नजर आएंगे. इसके अलावा दबंग खान, शाहरुख खान के साथ वाईआरएफ की बड़ी जासूसी थ्रिलर 'टाइगर बनाम पठान' में स्क्रीन पर नजर आएंगे. एक्शन फिल्म में हम उनके किरदारों को आपस में भिड़ते हुए देखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं