विज्ञापन

Bigg Boss 18: अब टूटेगी मां-बेटे की जोड़ी, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के बीच शुरू हुआ घमासान

विवियन डीसेना को लेकर करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते में दरार आ गई है. करणवीर नाखुश हैं और शिल्पा के आंसू बह रहे हैं.

Bigg Boss 18: अब टूटेगी मां-बेटे की जोड़ी, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के बीच शुरू हुआ घमासान
क्या वाकई टूट जाएगा करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर का मां बेटे का रिश्ता
नई दिल्ली:

कलर्स पर प्रसारित हो रहे सलमान खान (Salman Khan)के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का रिश्ता गेम के बीच उलझ कर रह गया है. माना जा रहा है कि दोनों ने शुरुआत से ही काफी अच्छे संबंध कायम रखे थे और फैंस इनकी जोड़ी को मां बेटे की जोड़ी तक कहने लगे थे. लेकिन गेम के उतार चढ़ाव ने और  कंपटीशन ने कंटेस्टेंट के बीच अविश्वास की खाई बना दी है जिसमें करणवीर और शिल्पा की दोस्ती भी जा गिरी है. ऐसे में जब शो के फिनाले में महज दो हफ्तों का समय बचा है, घरवालों के बीच रिश्तों ने नई करवट ली है और शिल्पा और करणवीर के बीच दोस्ती खत्म होने वाली है.


करणवीर मेहरा ने पूछे शिल्पा शिरोडकर से तीखे सवाल
हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो में करणवीर शिल्पा के साथ बैठकर अपने रिश्तों को लेकर मायूसी दिखा रहे हैं. करणवीर शिल्पा से कहते हैं कि तुमको मेरा दोस्त होने में शर्म आ रही है. पूरा घर मुझे बता रहा है कि शिल्पा मेरे साथ सही नहीं कर रही हैं लेकिन फिर भी मैं दोस्ती में इन्वेस्ट करना चाहता हूं. आप विवियन से माफी क्या सोचकर मांग रही हैं. करणवीर शिल्पा के सामने ही कहते हैं कि उन्हें ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जिसमें कोई पारदर्शिता नहीं हो.

करणवीर मेहरा के सवाल सुनकर रो पड़ीं शिल्पा शिरोडकर 

करणवीर की ऐसी तीखी बातें सुनकर शिल्पा के आंसू निकल पड़ते हैं और वो फूट फूट कर रोने लगती हैं. आपको बता दें कि शो शुरू होने के बाद से ही शिल्पा करणवीर और विवियन दोनों के साथ खास रिश्ता बनाकर चल रही हैं. शो में इन तीनों को शिल्पा मां और उनके करण अर्जुन कहा जाता रहा था.  हाल ही में विवियन ने शिल्पा के साथ दोस्ती तोड़कर उनको नॉमिनेट कर दिया था. इसके बाद शिल्पा और विवियन के बीच बातचीत हुई और शिल्पा विवियन से माफी मांगती दिखी. इसके बाद करणवीर शिल्पा की इस माफी वाली बात से नाराज दिखे हैं. ऐसे में शिल्पा और विवियन की दोस्ती तो खत्म हो ही चुकी है, लेकिन साथ साथ करणवीर और शिल्पा का रिश्ता भी खत्म होने की कगार पर है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com