Bigg Boss 17 : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर दिन बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में शो को लेकर ऐसी खबरें हैं कि बिग बॉस के घर से 5 लोगों को एक साथ बाहर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 17 के टीआरपी हर दिन गिरती जा रही है, ऐसे में मेकर्स कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर सकते हैं. वहीं इन कंटेस्टेंट्स की जगह कौन आएगा इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के नाम शो के दर्शकों के एक्साइटमेंट को डबल करने वाले हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार बिग बॉस 17 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी हो गई है. शो के निर्माताओं ने एक्ट्रेस तस्नीम नेरुरकर से संपर्क किया है, जिन्होंने रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना के शो अनुपमा में राखी दवे की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा बिग बॉस 17 में कथित रूप से पूनम पांडे भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेंगी. पूनम ने कंगना रनौत के लॉक अप सीजन 1 में एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे के साथ अपने अपमानजनक शादी के बारे में खुलासा किया था.
वेबसाइट के मुताबिक निर्माताओं ने शो का हिस्सा बनने के लिए शेखर सुमन के बेटे एक्टर अध्ययन सुमन, ओटीटी एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी, सोशल मीडिया स्टार भाविन भानुशाली और बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम से भी संपर्क किया है. गौरतलब है कि बिग बॉस में पहली बार ऐसा होगा, जब पांच-पांच कंटेस्टेंट्स एक साथ बाहर जा सकते हैं. दावा ये भी है शो में ये ट्विस्ट इसी हफ्ते आ सकता है. बिग बॉस 17 में अब तक दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. इनमें एक समर्थ जुरेल और दूसरी मनस्वी ममगई थीं. हालांकि, मनस्वी ममगई एक हफ्ते में ही शो से बाहर हो गईं. दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. ऐसे में मेकर्स नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लाने की तैयारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर खबर है कि शो से पांच कंटेस्टेंट्स के बाहर होने के बाद कुछ वाइल्ड कार्ड की फिर से एंट्री हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं