विज्ञापन

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ने छोड़ी एक्टिंग, चुना ये रास्ता, बोलीं- सुकून की तलाश

दौलत, शौहरत की उम्मीद के साथ हर साल बहुत से लोग यहां अपना मुकद्दर आजमाते भी हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो अच्छे मौके मिलने के बावजूद इस दुनिया से मुंह मोड़ लेते हैं. बिग बॉस 17 से सुर्खियों में आईं सोनिया बंसल भी ऐसे ही सेलेब्स में से एक हैं.

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ने छोड़ी एक्टिंग, चुना ये रास्ता, बोलीं-  सुकून की तलाश
बिग बॉस 17 से लाइम लाइट में आई सोनिया बंसल छोड़ेंगी इंड्स्ट्री
नई दिल्ली:

टीवी और सिनेमा की चकाचौंध से भरी दुनिया सभी को अट्रैक्ट करती है. हर साल ऐसे युवाओं की तादाद बहुत बड़ी नजर आती है, जो इस दुनिया में जाकर अपने मुकद्दर का सिकंदर बनना चाहते हैं. दौलत, शौहरत की उम्मीद के साथ हर साल बहुत से लोग यहां अपना मुकद्दर आजमाते भी हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो अच्छे मौके मिलने के बावजूद इस दुनिया से मुंह मोड़ लेते हैं. बिग बॉस 17 से सुर्खियों में आईं सोनिया बंसल भी ऐसे ही सेलेब्स में से एक हैं. सोनिया बंसल ने हाल ही में इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान कर लिया है. 

सोनिया बंसल का ऐलान

टीवी शो 'बिग बॉस 17' से चर्चा में आई एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया है. सोनिया का कहना है कि उनके पास सब कुछ है – पैसा, शोहरत, नाम – लेकिन सुकून नहीं है, और वही उन्हें सबसे ज्यादा चाहिए. सोनिया ने बताया कि वो अब अपनी ज़िंदगी को एक नया मोड़ देना चाहती हैं. वो चाहती हैं कि अब थोड़ा वक्त खुद को दें और जानें कि असल में उन्हें चाहिए क्या. ई-टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम इतने बिजी हो गए हैं दूसरों को खुश करने में, कि खुद को ही भूल गए. मैं खुद से सवाल करने लगी हूं कि मैं आखिर चाहती क्या हूं? परफेक्ट बनने की कोशिश में मैंने खुद को ही खो दिया है. सब कुछ होते हुए भी जो अंदर की शांति है, वो नहीं मिल रही.”

ऐसे पैसे का क्या करें?

सोनिया ने आगे कहा, “क्या करेंगे उस पैसे का, जो आपको चैन ही न दे पाए? बाहर से सब कुछ सही दिखे, लेकिन अंदर से इंसान टूट चुका हो – ये बहुत डार्क फीलिंग होती है. मैं अब इस बात पर ध्यान देना चाहती हूं कि मेरी असली खुशी किसमें है. ये इंडस्ट्री मुझे पहचान तो दे रही है, लेकिन सुकून और ठहराव नहीं मिला. यहां हर वक्त भागदौड़ और दिखावा चलता रहता है.” अब सोनिया एक्टिंग की दुनिया से बाहर निकलकर लाइफ कोच बनना चाहती हैं और आध्यात्मिक रास्ते पर चलना चाहती हैं. उनका कहना है कि अब वो अपनी ज़िंदगी को असली मायनों में जीना चाहती हैं – बिना किसी दिखावे के, शांति और आत्म-संतोष के साथ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: