कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में होस्ट सलमान खान ने शुक्रवार के वार में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. इसके कारण बिग बॉस के कपल्स यानी अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी, टीना दत्ता और शालीन भानोट के बीच दूरियां देखने को मिली हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रियंका बिग बॉस के सामने रोते हुए अपना दुख बयां करती दिख रही हैं. इसी के साथ वह शो से निकलने के बाद इंडस्ट्री में काम ना मिलने की चिंता जाहिर करती नजर आ रही हैं.
बिग बॉस के सामने रोई प्रियंका
Promo
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sado na rees karo' (@bb16_lf_updates) December 3, 2022
Emotional breakdown of HMs#BiggBoss16 #BB16pic.twitter.com/InXPIS4zWi
मेकर्स द्वारा जारी किए गए शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में बिग बॉस सभी घरवालों को उनसे दिल की बात करने की बात कह रहे हैं. इसी के चलते प्रियंका चौधरी अपने और अंकित के रिश्ते और इंडस्ट्री में काम ना मिल पाने की चिंता जाहिर कर रही हैं. दरअसल, प्रोमो में प्रियंका कहती नजर आ रही हैं कि वह एक सीधी साधी लड़की है, जिसे शादी और काम करना है. लेकिन अंकित संग उनके रिश्ते के कारण उनकी छवि पर असर पड़ रहा है. इसी के साथ वह कहती है कि उन्हें चिंता है कि शो से निकलने के बाद उन्हें काम मिलेगा कि नही.
शिव और अर्चना भी रखेंगे दिल की बात
प्रियंका चौधरी के अलावा बिग बॉस 16 के दूसरे कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और शिव ठाकरे भी प्रोमो में बिग बॉस के सामने दर्द बयां करते हुए रोते हुए नजर आ रहे हैं. शो का ये प्रोमो देखने के बाद #priyankit फैंस इमोशनल हो गए हैं और प्रियंका का सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं