विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2022

BIGG BOSS 16 में मिली घरवालों को पार्टी, कैटफाइट में टीना ने सुंबुल को कहा- मुझसे ऊंची आवाज में बात मत करो...

सुंबुल तौकीर खान से ही नहीं बल्कि टीना दत्ता शालीन भनोट से भी लड़ती हुई नजर आने वाली है. इसी के साथ बिग बॉस घरवालों को एक सरप्राइज देते हुए दिखने वाले हैं.

BIGG BOSS 16 में मिली घरवालों को पार्टी, कैटफाइट में टीना ने सुंबुल को कहा- मुझसे ऊंची आवाज में बात मत करो...
सुंबुल-टीना के बीच हुई कैटफाइट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 से अब्दू रोजिक निकल गए हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के दिल में मेकर्स के लिए नाराजगी है. हालांकि इस बीच शो के एक्सटेंशन की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं कहा जा रहा है कि फरवरी में इस सीजन का फिनाले होगा. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. पर सीजन के नए प्रोमो में सीजन के बढ़ने की खबर सामने आ गई है. इतना ही नहीं अपकमिंग प्रोमो में टीना और शालीन की फिर तकरार बढ़ने वाली है.

सुंबुल-टीना के बीच बढ़ी कैटफाइट

कुछ ही घंटे पहले शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें बिग बॉस, घरवालों को पार्टी देते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस बीच टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान के बीच कैट फाइट भी होती नजर आ रही है. दरअसल, प्रोमो में सुंबुल कहती हुई दिख रही हैं कि 3 हफ्तों में मेरे पास केवल 2 चॉकलेट आई है, जिस पर टीना कहती हैं कि 3 हफ्तों से चोरी हो रही है और उसके बाद कैप्टन खुद बोल रहा है कि जा जाकर चोरी कर लो. वहीं सुंबुल पलट कर जवाब देते हुए कहती हैं कि आपको ऐसा लगता है कि मैं आपसे डरती हूं क्या. सुंबुल की बात सुनकर टीना का गुस्सा बढ़ जाता है और वह कहती हैं कि आप अपने घर पर जाकर डरो, मेरे से ऊंची आवाज में बात मत करो. ठीक है. तुम तो एग्जिस्ट ही नहीं करती हो इस घर में किसी भी कंटेस्टेंट के लिए और तुम तो इनविजिबल हो काला मास्क लगा लो. टीना की इस बात पर सुंबुल बैकआउट करते हुए जाती दिख रही है.

बता दें, बीते दिन टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच भी फाइट देखने को मिली. जहां दोनों एक-दूसरे पर सामान फेंकते दिखे. हालांकि शेखर सुमन के सेगमेंट में दोनों हंसते दिखे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: