
Bigg Boss 16 : बिग बॉस का यह सीजन हर दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार बिग बॉस के घर में पहुंचे हैं, तड़कते-भड़कते कंटेस्टेंट. 1 अक्टूबर से शुरू हुए सीजन 16 दर्शकों को रास आ रहा है. दर्शक अपनी पसंद के कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ से लेकर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तक सब जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं बिग-बॉस के घर में पहुंचे 15 कंटेस्टेंट कितने पढ़े लिखे हैं..
अर्चना गौतम
दर्शकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अर्चना गौतम काफी पॉपुलर हो रही हैं. उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो अर्चना ने IIMT मेरठ से जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की हैं.
अब्दु रोजिक
19 साल के अब्दु रोजिक ताजिकिस्तान से बिग-बॉस के घर पहुंचे हैं. टूटी-फूटी हिंदी के सहारे वे दर्शकों के दिल तक पहुंचने में लगे हैं. दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं. अब्दु ने तजाकिस्तान के गिशदरवा से ही पढ़ाई की है. उन्होंने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है.
सौंदर्य शर्मा
नाम में ही खूबसूरती लिए सौंदर्य शर्मा का गेम काफी अलग ही चल रहा है. अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहने वाली सौंदर्य एक डेंटिस्ट हैं. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से उन्होंने एक्टिंग में ट्रेनिंग भी की है.
साजिद खान
विवादों से चोली दामन का साथ रखने वाले साजिद खान बिग बॉस 16 के सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्होंने मुंबई के मनेच्क्जी कूपर स्कूल से पढ़ाई की है. यहीं के मीठीबाई कॉलेज से उनका ग्रेजुएशन हुआ है.
गौतम विज
पॉपुलर टीवी एक्टर गौतम विज दर्शकों के दिल में बसते हैं, खासकर लड़कियों के. आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने कनाडा यूनिवर्सिटी से ह्यूमन रिसोर्स की डिग्री हासिल की है.
शालीन भनोट
शालीन भी बिग बॉस हाउस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं. अपने माइंड गेम और एग्रेशन से शालीन दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के जबलपुर से अपनी स्कूलिंग की है और कॉलेज की पढ़ाई भी यहीं से पूरी की है.
एमसी स्टैन
अपने रैप से यंगस्टर्स को दीवाना बनाने वाले पॉपुलर रैपर स्टैन को लोग उनके महंगे जूतों से खूब पहचानते हैं. उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है और आगे की पढ़ाई नहीं की.
टीना दत्ता
सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली टीना दत्ता काफी खूबसूरत हैं. पढ़ने-लिखने में भी वे होशियार रही हैं. उनकी स्कूलिंग कोलकाता को सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल से हुई है और ग्रेजुएशन कलकत्ता यूनिवर्सिटी से.
निमृत कौर अहलूवालिया
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया एक फेमस चेहरा हैं. बिग-बॉस के घर में उन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब के मोहाली में स्थित आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
मान्या सिंह
मिस इंडिया मान्या सिंह को कौन नहीं जानता. मिस इंडिया का खिताब जीतकर बिग-बॉस के घर में पहुंची मान्या सिंह ने बैंकिंग में पढ़ाई की है. उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस और कॉमर्स से अपनी डिग्री पूरी की है.
गोरी नागोरी
इस सीजन बिग-बॉस के घर में एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट गोरी नागोरी काफी चर्चाओं में हैं. उन्होंने राजस्थान के जोधपुर के जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की है.
सुम्बुल तौकीर
सिर्फ 18 साल की सुम्बुल तौकीर बिग-बॉस के घर की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. उनके क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो सुम्बुल ने मोनिका वर्मा के सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी से एक्टिंग की बारीकियां सीखी हैं.
अंकित गुप्ता
अंकित गुप्ता भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं. उनको आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपनी स्कूलिंग और बाकी की पढ़ाई पूरी की है. अंकित अपने खर्चे पर कई बच्चों को पढ़ाते भी हैं.
शिव ठाकरे
बिग बॉस-2019 मराठी सीज़न-2 के विनर शिव ठाकरे की एंट्री अब बिग-बॉस 16 के घर में हुई है. उन्हें भी मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है. शिव की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
प्रियंका चहर चौधरी
टीवी पर्दे की जानी-पहचानी जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी सुर्खियों में रहती हैं. घर-घर महिलाएं उन्हें पसंद करती हैं. अगर उनके एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
दीवाली पार्टी में पहुंची आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट, पापराज़ी ने कहा- "मासी जी"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं