बिग बॉस 15 के फिनाले को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. शनिवार को आए बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले एपिसोड में रश्मि देसाई बाहर हो गई थीं. इस तरह घर में पांच सदस्य बचे थे. जिन्हें लेकर धीरे-धीरे खबरें आ रही हैं. निशांत भट्ट के बारे में कहा जा रहा है कि वह दस लाख रुपये लेकर बिग बॉस हाउस से निकल गए हैं. वहीं करण कुंद्रा के भी टॉप तीन में नहीं पहुंचने की न्यूज आ रही है. वैसे श्वेता तिवारी ने इशारा किया था कि घर में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश बचे हैं. इस तरह टक्कर इन तीन कंटेस्टेंट के बीच बताई जा रही है. लेकिन Shamita Shetty घर से आउट हो गई हैं और इस तरह वह चौथे नंबर पर रहीं. उन्हें लेने के लिए घर में गहराइयां की टीम आई थी.
BB15 Finale: बिग बॉस के मंच पर गूंजा सिद्धार्थ का डायलॉग, रोंगटे खड़े कर देगा शहनाज गिल का यह वीडियो
Makers are so biased???? They are sending #DeepikaPadukone inside house to receive #ShamitaShetty
— The Khabri (@TheRealKhabri) January 30, 2022
She is being given so much privilege that a superstar is going inside to bring her out from the houseand then announce Top 3 https://t.co/DASU16mt1A
Breaking #ShamitaShetty eliminated from the house
— The Khabri (@TheRealKhabri) January 30, 2022
Retweet if happy
लेकिन अब ट्विटर पर आ रहे संकेतों में यह कहा जा रहा है कि शमिता शेट्टी टॉप 3 से बाहर होने वाली हैं. यही नहीं, उन्हें बिग बॉस 15 हाउस से बाहर ले जाने के लिए बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आएंगी. वैसे भी दीपिका पादुकोण बिग बॉस 15 फिनाले में गहराइयां फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आएंगी. इस तरह से शमिता शेट्टी की बिग बॉस से एग्जिट भी ग्रैंड बनाए जाने की तैयारी पूरी है. अगर शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 से बाहर होती हैं, तो इसके मायने यही हैं कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने की टक्कर प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच ही रही जाएगी. हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हुई है. ऐसे में नजर शो पर टिकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं