Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), हिना (Hina Khan) और गौहर खान (Gauahar Khan) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) हाउस में सीनियर्स बनकर आए हैं. अपने फैसलों और टास्क के जरिए तीनों सीनियर्स काफी लाइमलाइट में हैं. वह बिग बॉस के घर और कंटेस्टेंट्स पर राज कर रहे हैं. यह तीनों केवल 2 हफ्तों के लिए बिग बॉस के घर में आए हैं, हालांकि शो की टाआरपी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दो हफ्तों से ज्यादा दिनों तक घर में टिक सकते हैं. शो में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की केमेस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
Gauahar giving massage to sidharth in return sid is doing her tareef..????????
— Aashi❣️❣️ (@SidNaaz__shine) October 8, 2020
Dosti ho rhi hai...#SidharhShukla #SidNaaz pic.twitter.com/rr5UaKUYWb
वहीं, बिग बॉस (Bigg Boss) के पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) गौहर खान (Gauahar Khan) के साथ फ्लर्ट करते नजर आए. दरअसल, जब गौहर ने सिद्धार्थ को चाय दी. तो इस पर सिद्धार्थ बोले, "आप चाय लाकर देंगी, खाना लाकर देंगी, तो मुझे आपसे प्यार हो जाएगा फिर." सिद्धार्थ और गौहर के इस फ्लर्ट को देख हिना खान अपनी हंसी रोक नहीं पाती. जिस पर हिना खान सिद्धार्थ शुक्ला से कहती हैं कि गौहर उन्हें कभी भाव नहीं देंगी.
बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), हिना खान और गौहर खान ने फैसला लेते हुए एक्ट्रेस सारा गुरपाल (Sara Gurpal) को घर से बेघर कर दिया. सिद्धार्थ ने सारा को घर से निकालने का फैसला लिया था, जिस पर उन्होंने हिना और गौहर को मना लिया. लेकिन हिना और सिद्धार्थ निशांत मल्कानी और राहुल वैद्य में से किसी को घर से बेघर करना चाहते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं