लगातार दो सीजन में बिग बॉस (Bigg Boss) को सफलता मिलने के बाद अब बारी तीसरे सीजन की थी. इस बार भी होस्ट को बदला गया और शिल्पा शेट्टी की जगह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को होस्ट बनाया गया. साल 2009 में तीसरे सीजन की शुरूआत 4 अक्टूबर को हुई थी और 84 दिन चलने के बाद 26 दिसंबर 2009 को खत्म हुआ. इस सीजन में कई बड़े सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लगभग 100 किमी दूर लोनावला में बिग बॉस (Bigg Boss 13) के सेट को रेनोवेट करके नया डिजाइन दिया गया. सीजन के शुरूआत में 13 सेलिब्रिटी ने एंट्री ली जबकि दो कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री लेक आएं. इस सीजन में भी कई विवाद हुए.
आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर कपूर की फोटो तो उनकी मम्मी ने किया यह कमेंट
किस सेलिब्रेटी ने ली थी एंट्री?
इस सीजन में अलग-अलग फील्ड के कुल 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनकर आए. बिग बॉस सीजन 3 (Bigg Boss 3) में इस्माइल दरबार (सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर), शर्लिन चोपड़ा (मॉडल व एक्ट्रेस), कमाल राशिद खान (Kaamal R Khan) (डायरेक्टर), पूनम ढिल्लन (टीवी और फिल्म एक्ट्रेस), बख्तियार इरानी (टीवी एक्टर), तनाज ईरानी (एक्ट्रेस व मॉडल), विंदू दारा सिंह (दारा सिंह के बेटे व एक्टर), अदिति गोवित्रिकर (एक्ट्रेस व मॉडल), जया सावंत (राखी सावंत की मां), शमिता शेट्टी (शिल्पा शेट्टी की बहन व फिल्म एक्ट्रेस), क्लाउडिया सिस्ला (मॉडल व बॉलीवुड एक्ट्रेस), रोहित वर्मा (फैशन डिजाइनर), राजू श्रीवास्तव (कॉमेडियन) ने एंट्री ली थी, जबकि दो वाइल्ड कार्ड एंट्री विनोद कांबली (पूर्व क्रिकेटर) व प्रवेश राणा (मॉडल) पहुंचे थे.
इन 5 लड़कियों ने TikTok पर अपनी अदाओं से मचाई धूम, खूब वायरल हो रहे हैं इनके Video
क्या हुआ था सबसे बड़ा विवाद?
इस सीजन में डायरेक्टर व एक्टर कमाल राशिद खान (Kaamal R Khan) ने काफी हंगामा मचाया था. बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान काफी बवाल मच गया था. केआरके ने रोहित वर्मा (Rohit Verma) से बात करते हुए गुस्से में आ गए और उन्होंने एक बॉटल उनपर फेंका, जोकि एक्सिंडेटली शमिता शेट्टी को जाकर लग गई. ऐसे में उन्हें चोट आई और सभी ने इस पर काफी हंगामा किया. इस बात को बिग बॉस ने गंभीरता से लेते हुए केआरके को घर को छोड़ने का आदेश दिया. केआरके इस विवाद के बाद काफी सुर्खियों में आए और ट्विटर पर अक्सर कोई न कोई विवादित बयान देकर आज भी खबरों में बने रहते हैं.
कौन बना था विनर?
बिग बॉस के तीसरे (Bigg Boss 3 Winner) सीजन में मशहूर रेसलर और एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) लोगों के काफी पसंदीदा कंटेस्टेंट रहें और अंत में उन्होंने 10 मिलियन यानी 1 करोड़ की राशि जीतकर विनर बनें. बता दें कि वाइल्ड कार्ड एंट्री रहे प्रवेश राणा दूसरे स्थान पर रहे जबकि तीसरे पोजिशन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन रहीं. विंदू दारा को दर्शकों ने भारी मात्रा में वोट देकर विनर बनाया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं