
Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ के निशाने पर आए दीपक ठाकुर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपक से भिड़ीं दीपिका
हाथ छूने का लगाया आरोप
घर में मचा घमासान
ऋतिक रोशन ने कर ही दिया खुलासा, एक्स वाइफ सुजैन खान के लिए कह डाली ये बात
बिग बॉस के घर में सोमवार को हुए नॉमिनेशन टास्क के बाद अब लक्जरी टास्क की बारी आई. इस दौरान कुछ ऐसी अप्रिय घटना हुई, जिसे लेकर दीपक पर दीपिका गुस्से से आग बबूला हो गईं. बीबी पंचायत टास्क के दौरान रोमिल चौधरी कटघरे में खड़े हुए थे और जसलीन मथारू ने उन पर आरोप लगाया कि आप किसी भी सदस्य को कमजोर कैसे कह सकते हैं. इस पर जसलीन ने कहा कि रोमिल चौधरी में अहंकार आ गया है.
इसी मसले पर दीपिका वहां जसलीन और सोमी खान से बात करने पहुंचीं. बातचीत चल ही रही थी कि दीपक ठाकुर उन्हें आकर मामला शांत होने की बात की. इसी दौरान गलती से दीपक ने दीपिका का हाथ छू लिया. इस पर दीपिका तुरंत गुस्से में आ गई और कहने लगी कि 'मुझे छूना मत...'
#JasleenMatharu ka kehna hai ki #RomilChoudhary mein aagaya hai ahankaar, kya rakhenge woh ghar mein yeh harkatein barkaraar? Dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje BB Panachayat ki dilchasp baaton ke liye. #BiggBoss12 pic.twitter.com/6e7neZTL2t
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 27, 2018
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन, रेस्टोरेंट में गाकर शुरू किया था करियर
दीपिका को गुस्से में देखकर घर में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत भी बीच में आ पहुंचे और दीपिका के सपोर्ट में दीपक से भिड़ गए. वहीं इस हफ्ते घर की कप्तान सुरभी राणा ने दीपक ठाकुर को सपोर्ट करना शुरू कर दिया. हालांकि दीपक ने कहा कि बातों-बातों में मेरा हाथ उनसे छू गया, मेरा कोई इंटेशन नहीं था. लेकिन दीपिका इस बात को मानने को तैयार नहीं थी. फिलहाल अब आज के आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि यह मुद्दा किस हद तक जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं